कोरोना ने पिता को छीना, फिर भाई ने दिया बलिदान

IPL ऑक्शन में करोड़पति बन गया जम्मू का विवरांत

403

कोरोना ने पिता को छीना, फिर भाई ने दिया बलिदान

मुंबई:  IPL ऑक्शन ने इस साल कई खिलाड़ियों के किस्मत को चमका दिया। खिलाड़ियों के लिए आईपीएल एक ऐसा मंच है जो उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद करता है। इस साल कोच्चि में हुए ऑक्शन के दौरान कई ऐतिहासिक बोलियां लगाई गई। इस नीलामी में युवा खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सभी टीमों ने युवा खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। इस मिनी ऑक्शन के बाद जम्मू और कश्मीर का एक खिलाड़ी खूब चर्चा में है। ऑक्शन के पहले शायद ही कोई ऑलराउंडर विवरांत शर्मा के नाम को जानता होगा ।

मिनी ऑक्शन के दौरान जब जम्मू और कश्मीर के इस खिलाड़ी पर करोड़ों की बोलियां लगाई गई तो हर कोई हैरान रह गया। जम्मू और कश्मीर की परिस्थितियों से उभरा ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 में धूम मचाने के लिए तैयार है। विवरांत शर्मा को ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2.6 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड में शामिल किया। यह क्रिकेटर अपने पूरे जीवन इस पल को कभी भी नहीं भूल पाएगा। उनके लिए यह पल इतना खास रहा कि जब उन्हें नीलामी में खरीदा गया, तब उन्होंने सबसे पहले अपनी मां और भाई को इस बात की जानकारी दी। किसी भी खिलाड़ी को बड़ा मुकाम हासिल करवाने में उसके परिवार का सबसे बड़ा हाथ होता है। ऐसा ही कुछ विवरांत के परिवार ने उनके लिए किया।

बड़े भाई ने अपना सपना छोड़ विवरांत के लिए दिया बलिदान

विवरांत शर्मा को क्रिकेटर बनाने में उनके भाई का सबसे बड़ा योगदान रहा। विवरांत के लिए उनके बड़े भाई ने अपने सपनों को छोड़ दिया। दरअसल, विवरांत के बड़े भाई विक्रांत भी एक क्रिकेटर थे, लेकिन अचानक से परिस्थितियां बदली और कोरोनाकाल के दौरान विक्रांत के पिता का निधन हो गया। घर चलाने के लिए बड़े भाई विक्रांत ने अपने पिता के बिजनेस को संभाल लिया। विवरांत के सफर पर कोई रोक न लगाते हुए उनके भाई ने अपने सपनों को छोड़ा। विवरांत ने भी अपने बड़े भाई को निराश नहीं किया। पहले साल 2021 में जम्मू-कश्मीर की रणजी टीम के लिए चुने गए और अब आईपीएल में करोड़ों की बोली हासिल की।

कुछ ऐसा रहा है विवरांत का टी20 करियर

विवरांत शर्मा के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने साल 2021 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से अब तक कुल नौ टी20 मैचों में जम्मू-कश्मीर की ओर से खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.87 की औसत से 191 रन बनाए हैं। इसके अलवा गेंद से भी उन्होंने टीम के लिए कुछ विकेट झटके हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए 5.73 की इकॉनमी रेट और 4/13 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ वह छह विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में वह इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए नेट्स पर बॉलिंग किया करते थे। जहां पर उन्होंने टीम मैनेजमेंट तो इंप्रेस किया और आज आईपीएल में इसी टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\