Corona Update : नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार, असम में केस बढे!

एक नए कोरोना वैरिएंट बीए.2.75 की भी पहचान की गई

786

Corona Update : नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार, असम में केस बढे!

 

New Delhi : बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नए केस मिले। इसमें 19 की मौत भी हुई। असम में 14 फरवरी के बाद एक दिन में सर्वाधिक 161 केस मिले। सोमवार की तुलना में मंगलवार को दैनिक संक्रमण दर में भी तेज गिरावट आई है। सोमवार को यह 4.85 फीसदी थी, जबकि मंगलवार को यह घटकर 2.90 फीसदी रह गई। देश में एक नए कोरोना वैरिएंट बीए.2.75 की भी पहचान की गई। लेकिन, वैज्ञानिकों ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय केस 1,14,475 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.90% हो गई है। सोमवार की तुलना में नए मामलों में तीव्र गिरावट आई। सोमवार को बीते 24 घंटे में 16,135 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे, जबकि मंगलवार को 13,085 नए संक्रमित मिले। कुछ दिनों में कोरोना केस में घट बढ़ का सिलसिला जारी है। रविवार को 16,103 नए केस मिले थे, जबकि शनिवार को 17,092 और शुक्रवार को 17,070 संक्रमित मिले।

कोरोना पर एक नजर
– 13,086 नए केस मिले बीते 24 घंटे में।
– 4,35,31,650 अब तक देश में कुल केस।
– 1,14,475 कुल सक्रिय केस की संख्या, 24 घंटे में 611 बढ़े।
– 19 लोगों ने बीते 24 घंटे में महामारी से दम तोड़ा 5,25,242 कोरोना मृतकों की कुल संख्या।
– 98.53% है कोविड रिकवरी रेट।
– 86.44 करोड़ लोगों का अब तक कोविड टेस्ट किया गया।
– 2.90% है, दैनिक संक्रमण दर। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81%

नया वैरिएंट बीए.2.75 मिला
देश में अब एक नए कोरोना वैरिएंट बीए.2.75 की पहचान हुई। लेकिन, वैज्ञानिक इसके साथ दूसरे वैरिएंट को लेकर अधिक चिंतित हैं, जो अलग-अलग राज्यों में दिखाई दे रहे हैं। ये वैरिएंट वायरस की स्पाइक प्रोटीन संरचना में नौ तरह के बदलाव कर चुके हैं, जिनमें कुछ डेल्टा की तरह इम्यूनिटी कम करने की क्षमता रखते हैं। वैज्ञानिकों का साफतौर पर कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। इसके कारण मृत्युदर या फिर अस्पतालों में भर्ती होने की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।

नए वेरिएंट की वैज्ञानिकों ने पुष्टि की
इजराइल के वैज्ञानिकों ने भारत में नए वेरिएंट मिलने की पुष्टि की। जबकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इन्साकॉग ने बताया कि भारत में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट पहले से मौजूद हैं। बीए.2.75 वैरिएंट भी अभी कुछ समय पहले मिला, लेकिन इससे ज्यादा चुनौती बीए.4 और बीए.5 वैरिएंट की है जो सीधे इम्युनिटी कम कर रहे हैं। ये महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में मिले हैं। इन्साकॉग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि यह वैरिएंट हाल ही में हाईलाइट हुआ है। ओमीक्रॉन के बीए.4 और बीए.5 उप प्रकारों की तुलना में यह अधिक व्यापक रूप से फैल रहा है।