Corona Update: भाजपा सांसद सहित झाबुआ जिले मे 52 कोरोना संक्रमित

614

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ: मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले मे कोरोना के मरीजो की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट मे भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर सहित जिले मे 52 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट मे आए है।

रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर भी कोरोना से संक्रमित हुए है। इसकी जानकारी उन्होंने फैसबुक पर देते हुए लिखा है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया ओर रिपोर्ट पाॅजिटीव आई है। मेरी तबियत ठीक है, डाॅक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन मे सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो लोग गत दिनों मे संपर्क मे आए है, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे 52 मरीज कोरोना पाॅजिटीव पाए गए है। जिसमे सबसे ज्यादा झाबुआ एवं सबसे कम रानापुर तहसील मे कोरोना से प्रभावित हुए है। जिले की रानापुर तहसील मे 01, मेघनगर मे 2, थांदला मे 2, कल्याणपुरा मे 3, पेटलावद मे 13 ओर झाबुआ मे 31 मरीज कोरोना पाॅजिटीव पाए गए है।