
Bhopal : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की घट-बढ़ का सिलसिला जारी है। 29 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) के अनुसार इंदौर में 1784 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। 10432 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8489 नेगेटिव है.
जबकि, शुक्रवार को इंदौर में नए मरीजों की संख्या 1905 पाई गई थी। लेकिन, दो बार इंदौर में आंकड़ा 3 हज़ार तक पहुंचा है। कोरोना वायरस और कम होता आंकड़ा इस बात का संकेत है कि वायरस कमजोर पड़ रहा है। इससे अलग भोपाल में कोरोना के नए संक्रमित बढ़ने का सिलसिला जारी है। भोपाल में शनिवार को 1936 नए संक्रमित सामने आए, जबकि शुक्रवार को ये आंकड़ा 1508 था।
शनिवार को उज्जैन में 164 नए मरीज मिले। जबलपुर में शनिवार को 662 केस मिले, शुक्रवार को ये संख्या 580 थी। ग्वालियर में शनिवार को नए मरीजों की संख्या में कमी आई। 228 नए संक्रमित मिले, शुक्रवार को ये संख्या 308 थी।
कोरोना का प्रभाव देशभर के साथ इंदौर में भी कम होने लगा है। मुंबई दिल्ली जैसे महानगरों में भी अब कम हो रहे कोरोना मरीजों को लेकर आम जीवन सामान्य और होने वाले कार्यक्रमों में भी ढील दिए जाने की बात सामने आ रही है। इंदौर में व्यवस्थाएं अभी भी चाक-चौबंद है। सरकारी महकमा कोरोना वायरस के लिए हर तैयारियां करे बैठे हैं।





