Coronavirus Update: Government In Action Mode,देश में कोरोना के 5880 नए मामले

mock drill across the country from today

549

  Coronavirus Update: Government In Action Mode,देश में कोरोना के 5880 नए मामले

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। वायरस एक बार फिर देश में पैर पसारता नजर आ रहा है. पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5880 नए मामले सामनए आए है. इससे पहले रविवार को 5357 मामले सामने आए थे.

ऐसे में सोमवार को एक बार फिर मामलों बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 35199 हो गई है. केंद्र सरकार कोरोना के बढ़ते खतरे को भाप चुकी है, यही वजह की अब वो भी अलर्ट मोड में आ गई है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी हरियाणा स्थित झज्जर के एम्स जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. क्यों बढ़ रहे मामले? दरअसल इस बार ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट XBB1.16 कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण बताया जा रहा है. दिल्ली में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे इसी सब वेरिएंट का हाथ बताया जा रहा है.

यही वजह वजह कि अब सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर तरीके से तैयार रहना चाहती है. देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल इसके तहत देशभर के अस्पतालों में सोमवार और मंगलवार मॉक ड्रिल किया जाएगा. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल शामिल हो सकते हैं. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई बैठक में उन्हें अस्पातालों में मॉक ड्रिल कराने के लिए कहा था.

मुनसुख मांडविया झज्जर के एम्स जाकर इसी मॉक ड्रिल का निरीक्षण भी करेंगे. किस राज्य में कितने मामले? दिल्ली में कोरोना के 699 नए मामले सामने आए है जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2014637 हो गई है.

रविवार को दिल्ली एनसीआर में संक्रमण दर 21.15 फीसदी रही. इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना के 788 नए मामले सामने आए थे जबकि एक की मौत हो गई थी. वहीं राजस्थान में कोरोना के 165 नए मामले सामने आए. नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके पीछे भी ओमिक्रॉन के XBB.1.16 सब वेरिएंट का हाथ हो सकता है.