Correct Process of Burning Garbage : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी पीथमपुर में UC का कचरा जलाए जाने को सही ठहराया!

देखिए वीडियो : उन्होंने कहा कि जनजागरण के लिए जारी वीडियो में सारे प्रश्नों का समाधान!

481

Correct Process of Burning Garbage : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी पीथमपुर में UC का कचरा जलाए जाने को सही ठहराया!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाए जाने को लेकर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उसके पक्ष में आ गए। इससे पहले उन्होंने कचरा जलाए जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और जनता को विश्वास में लेने का बयान देकर सरकार द्वारा भेजे गए कचरे की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगाया था। लेकिन, आज वे पीथमपुर में कचरा जलाने के पक्ष में दिखाई दिए।

धार में गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन करने आए कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब कचरा जलाने की, जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसका समाधान हो गया। उन्होंने कचरा जलाए जाने की प्रक्रिया का जो वीडियो देखा, उसके आधार पर विजयवर्गीय ने माना कि मेरे प्रश्नों का समाधान हो गया।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से यूनियन कार्बाइड को लेकर धार में जन जागरण चल रहा है, वह सही है। मैंने भी वह वीडियो देखा है। उस वीडियो में सारे प्रश्नों का समाधान हो गया, जो मेरे सामने बैठक में आए थे। इस वीडियो में उन सभी प्रश्नों का समाधान है। पूरा तरह वैज्ञानिक पद्धति से कचरा जलाने का काम हो रहा है। मुझे लगता है कि उच्च न्यायालय द्वारा उस पूरे कचरे को जलाने की प्रक्रिया को ऑब्जर्व किया, उसके बाद ही निर्देश दिए गए है। इसलिए पहले थोड़ा कचरा जलाया गया, उसके बाद उससे निकलने वाली गैस में जो प्रोडक्ट है उसे देखा गया कि क्या कोई जहरीली गैस है? क्या कुछ सॉलिड मेटल वगैरह है और क्या उन सबके निष्पादन की व्यवस्था इस कचरा जलाने वाली फैक्ट्री के अंदर है? मैंने भी अध्ययन किया है।

धार जिले की जनता से कहना चाहता हूँ कि यह वीडियो देखे समझे और उसके बाद अगर आपके दिमाग मे कोई प्रश्न आए तो जनसंवाद फिर से हो सकता है। हमारे कलेक्टर आ सकते हैं, मैं आ सकता हूं और हम सब लोग बैठकर इस समस्या का हल निकाल सकते है। कचरा 40 साल से है तो उसके अंदर जो भी विषैली चीजें थी, वह अपने आप नष्ट हो जाती है। यह सब वैज्ञानिक तथ्य है, जो बताया गया है। उच्च न्यायालय ने भी अगर निर्देश दिए हैं, तो सारे तथ्यों के परीक्षण के बाद ही ये निर्देश दिए हैं। मैं समझता हूं कि इस वीडियो को आप भी देखें समझे और लोगों को भी समझाएं। क्योंकि, लोग गलतफहमी भी बहुत फैला रहे हैं।

इंदौर मे भी मेरी कई लोगों से चर्चा हुई है। यह वीडियो हमने इंदौर में भी प्रसारित किया है। उसके बाद भी कुछ होगा तो जनसंवाद से गलतफहमी दूर करेंगे। हमारी जनकल्याण वाली सरकार है, जनता के हित की सरकार है, ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे जनता का अहित हो। इसके लिए हम प्रतिबद्ध है। एक-एक चीज की जानकारी भारत सरकार के पास भी जाएगी, उच्चतम न्यायालय के पास भी जाएगी। मुझे लगता है कि जनता के बीच जो डर और भय है उसे दूर करना बहुत जरूरी है।