Corruption: 2 पन्नों की फोटो कॉपी का बिल 4 हजार रुपए, पंचायत का कारनामा, सरपंच- सचिव संदेह के घेरे में!

477

Corruption: 2 पन्नों की फोटो कॉपी का बिल 4 हजार रुपए, पंचायत का कारनामा, सरपंच- सचिव संदेह के घेरे में!

 

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक बार फिर सुर्खियां बटोरने वाला भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसने जिले की प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जिले की जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत कुदरी में केवल दो पन्नों की फोटो कॉपी के लिए 2000 रुपये प्रति पेज की दर से कुल 4000 रुपये का बिल पास कर भुगतान कर दिया गया। यह बिल राज फोटो कॉपी सेंटर एवं डिजिटल स्टूडियो जयसिंह नगर की ओर से बना था।

बताया गया है कि सरपंच और सचिव ने अपनी मिलीभगत से इस असामान्य और अतार्किक बिल को पास करा दिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पंचायत में गंभीर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार फैला हुआ हैं। इससे पहले भी जिले में इस तरह के भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं, जैसे 4 लीटर पेंट की पुताई के लिए 1.07 लाख रुपये का बिल और जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भारी मात्रा में ड्राई फ्रूट, दूध, चाय, चीनी का बिल बनाना।

यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इससे स्थानीय प्रशासन की छवि को भारी नुकसान पहुंचा है।

शहडोल के कलेक्टर केदार सिंह ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि फोटो कॉपी की सही दर 2 रुपये प्रति पेज है और 2000 रुपये प्रति पेज का बिल गलत है, यानी बिल बनाने में स्पष्ट गलती हुई है।

यह घटना इस बात की गवाही है कि कैसे सरकारी धन का कथित दुरुपयोग स्थानीय स्तर पर हो रहा है और इस पर प्रभावी रोकथाम की जरूरत है। प्रशासन को चाहिए कि वे ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

 

*