Corruption Free Appointment System: देश में पहली बार सरकारी नियुक्ति आनलाइन पारदर्शी पद्धति से, CM डॉ यादव ने नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए 

मध्यप्रदेश ने फिर प्रस्तुत किया सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण

57

Corruption Free Appointment System: देश में पहली बार सरकारी नियुक्ति आनलाइन पारदर्शी पद्धति से, CM डॉ यादव ने नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए 

भोपाल: Corruption free Appointment System:  देश में पहली बार मध्य प्रदेशमें सरकारी नियुक्ति आनलाइन पारदर्शी पद्धति से की गई है।विधानसभा सभाकक्ष में आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

IMG 20251205 WA0028

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन की सबसे निचली ग्राम की पायदान पर काम करने वाली बहनों को सबसे ऊँचे पायदान विधानसभा पर नियुक्ति पत्र का वितरण करने से एक नया इतिहास बना है. पारदर्शी प्रकिया से चयन हुआ है. सभी कुपोषण से लड़ने का संकल्प लें. यशोदा मैया ने भगवान कृष्ण को जैसे शिक्षा और संस्कार दिये वैसे ही शिक्षा और संस्कार आंगनवाड़ी से दें.

कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने विधानसभा की कार्यवाही को भी देखा. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा बधाई देकर पारदर्शी आनलाइन प्रक्रिया के लिये सरकार की सराहना की

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और प्रमुख सचिव जीवी रश्मि उपस्थित थे ।

अर्चना चिटनिस ने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई।

IMG 20251205 WA0029

निर्मला भूरिया ने किया संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे लगभग 19250 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के रिक्त पदों के विरूद्ध लगभग 4.00 लाख आवेदन प्राप्त हुए ।

लगभग 12075 की नियुक्ति हेतु प्रकिया पूर्ण और नियुक्ति पत्र जारी किए। देश में पहली बार आनलाइन पारदर्शी पद्धति से नियुक्ति दी गई। आनलाइन पद्धति में डॉक्यूमेंट गायब होने या गुम होने की संभावना समाप्त हो गई है। अब चयन शतप्रतिशत मेरिट आधार पर होता है। दावा आपत्ति और अपील की भी व्यवस्था है।

नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ को मानदेय के रूप में लगभग 14 करोड़ प्रतिमाह का वितरण होगा.