Corruption in Outsourced Recruitment : भाजपा विधायक का आरोप ‘आउटसोर्स भर्तियों में 2-2 लाख की अवैध वसूली हो रही!

लांजी के विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा कि प्राइवेट कंपनियां 2 लाख लेकर नौकरी दे रही!

22251

Corruption in Outsourced Recruitment : भाजपा विधायक का आरोप ‘आउटसोर्स भर्तियों में 2-2 लाख की अवैध वसूली हो रही!

 

Balaghat : भाजपा विधायक राजकुमार कर्राहे ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के नाम पर प्राइवेट कंपनियों द्वारा अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। अपनी बात कहने के लिए भाजपा विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और सारे मामले का खुलासा किया।

लांजी से भाजपा विधायक कर्राहे ने दावा किया कि आवेदनकर्ताओं से 2-2 लाख रुपये की मांग की जा रही है। इस मामले को वे विधानसभा में उठाएंगे। विधायक कर्राहे ने कहा कि सरकारी विभागों में गुजरात और राजस्थान की कंपनियां युवा बेरोजगारों से 2-2 लाख रुपए लेकर आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती करवा रहे हैं। इस अवैध वसूली के बाद भी कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं मिलता। वेतन से 6 से 8 हजार रुपए तक काट लिए जाते हैं।

भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप

विधायक कर्राहे ने कहा कि उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र के आवेदकों ने शिकायत की है कि आउटसोर्स भर्ती में उनसे पैसे मांगे जा रहै है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रथा के तहत स्कूल, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा विभाग में पहले ही आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती हो चुकी है। अब राजस्व एवं महिला बाल विकास विभाग में भी भर्ती होनी है। कर्राहे ने यह भी कहा कि नियुक्ति के बाद कंपनियां कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं देतीं, बल्कि काटकर भुगतान करती हैं।

मामले की जांच की मांग

भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि आउटसोर्स कंपनियां बिचौलियों के माध्यम से युवाओं की सूची तैयार करती हैं और जब सौदा तय हो जाता है, तो ऑनलाइन आवेदन जमा कराए जाते हैं। जो आवेदक इंटरव्यू के दौरान पैसे देने को तैयार होते हैं, उनकी ही नियुक्ति की जाती है। कर्राहे ने कहा कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर जांच की मांग करेंगे और मामले को विधानसभा में उठाएंगे।