Costly Fertilizer : किसानों की शिकायत के बाद कृषि विभाग ने गोदाम की जांच की!

खाद व्यापारी के चार गोदामों में हजारों बोरी खाद भरा

722

Costly Fertilizer : किसानों की शिकायत के बाद कृषि विभाग ने गोदाम की जांच की!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : यहां से 15 किमी दूर ग्राम खंडलाई जागीर में एक खाद व्यापारी द्वारा यूरिया को अधिक मूल्य पर बेचे जाने से नाराज ग्रामीण किसानों ने मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर उन्हें जांच के लिए मौके पर बुलाया।
किसानों ने बताया कि ग्राम खंडलाई के खाद व्यापारी अनिल व सुनिल पिता कालूराम राठौर द्वारा किसानों को 450 रूपए के भाव से यूरिया खाद बेचा जा रहा था। इस व्यापारी के खाद से भरे हुए खंडलाई में चार गोडाउन है। जिसमें लगभग 2 हजार से ज्यादा विभिन्न प्रकार के खाद की बोरियां रखी है। खाद व्यापारी के खाद से भरे गोदाम की जांच करने में कृषि विभाग के डीडीए ज्ञानसिंह मोहनिया, बीके खंडवाया, महेश बर्मन आदि शामिल थे। उक्त खाद व्यापारी 267 रूपए मूल्य की खाद की बोरी का 450 रूपए वसूल कर रहा था। किसानों की शिकायत पर उन्होंने कृषि विभाग को खाद व्यापारी द्वारा ज्यादा मूल्य पर खाद बेचने के संबंध में अवगत कराया। शिकायत करने वाले किसानों में गजेंद्र मंडलोई, मंगलसिंह बुंदेला, लाला मंडलोई, भूरेसिंह वास्केल और जयस के प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन आदि शामिल थे।
ग्राम पंचायत खंडलाई के सरपंच राजेश मंडलोई ने उक्त गोडाउन के संबंध में पंचायत में प्रस्ताव पेश किया था, कि खाद व्यापारी के गोदाम शासकीय भूमि पर बने है, जो अतिक्रमण कर बनाए गए है। इसकी जगह ग्रामवासियों के लिए मांगलिक भवन का निर्माण किया जा सकता है। कृषि विभाग के एसडीओ महेश बर्मन ने बताया कि खाद व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।