विबोध स्कूल पहुंचे पार्षद – बच्चों से किया संवाद दीप सज्जा गतिविधि को सराहा

1282

मंदसौर । नगर के अभिनंदन नगर साई विहार कॉलोनी स्थित विबोध प्रीस्कूल में उत्साह का संचार होगया जब आर्ट एंड क्रॉफ्ट विशेषज्ञ एवं वार्ड 21 पार्षद श्रीमती सुनीता गुजरिया एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं वार्ड 5 पार्षद श्री आशीष गौड़ विद्यालय पहुंचे ।

श्रीमती गुजरिया एवं श्री गौड़ ने विबोध स्कूल के बालक बालिकाओं से संवाद किया और दीप सज्जा गतिविधि को देखकर सराहा ।

विबोध स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति बटवाल एवं डायरेक्टर श्री अभिषेक बटवाल ने पार्षदों का स्वागत करते हुए स्कूल गतिविधियों एवं शिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी ।

WhatsApp Image 2022 10 15 at 9.14.08 PM 1

पार्षदों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती किरण भावसार एवं समाजसेवी श्री विष्णु सरतलिया भी मौजूद रहे ।
विबोध स्कूल के बच्चों व स्टॉफ से मिलकर पार्षद श्रीमती सुनीता गुजरिया ने भाव व्यक्त कर कहा कि अभिनंदन क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षण , संस्कार मिलेंगे । वहीं मनोरंजन और खेल खेल में नवाचार के साथ प्रतिभा उभर कर निखरेगी ।

 

विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं पार्षद श्री आशीष गौड़ ने कहा कि साईं विहार अभिनंदन में सर्व सुविधा युक्त प्रीस्कूल की कमी विबोध स्कूल पूरी करेगा । मंदसौर में महानगरों मेट्रो सिटी की तर्ज़ पर योजना के साथ दक्ष संचालन किया जारहा है यह स्वागत योग्य है

पार्षदों एवं अतिथियों का स्वागत श्रीमती रीना सोनी , श्रीमती उमा खुतवाल , सुश्री माधुरी पुनवानी एवं मैनेजर श्री गौरव सोनी ने किया ।

WhatsApp Image 2022 10 15 at 9.14.07 PM

बच्चों ने कक्षाओं में अतिथियों को परिचय दिया , कविता सुनाई , दीप सज्जा कर बताया ।

अश्विका शर्मा , हितिका चौधरी , अनय चरेड़ , प्रणव पाटीदार आदि बच्चों ने सज्जित दीपक एवं ग्रीटिंग भेंट किया । विबोध स्कूल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति बटवाल एवं डायरेक्टर श्री अभिषेक बटवाल भेंट किया ।

इस अवसर पर बच्चों के साथ स्टॉफ एवं अभिभावक उपस्थित थे ।