प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

330

प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

भोपाल: मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद मतगणना चार जून को होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती की जाएगी।

मध्यप्रदेश में मतगणना की तैयारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों के रिटर्निंग आदिकारी तथा कलेक्टरों से तैयारियों पर चर्चा कर चुके है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना से जुड़ी सारी तैयारियां तथा व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मतगणना स्थल पर सभी जरुरी संसाधन और व्यवस्थाएं करने के लिए कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है। सभी मतगणना कर्मियों को 31 मई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना स्थल में सिर्फ प्राधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारियो द्वारा पुलिस प्रशासन से बेहतर समन्वय स्थापित कर मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले चरण का काउंटिंग का रेंडमाईजेशन भी पूरा हो गया है। मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों और प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाएगा। मतगणना के लिए पर्याप्त टेबल, गणनाकर्मी, माईक्रो आर्ब्जवर्स और अन्य जरुरी संसाधनों की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही है कि मतगणना के परिणाम शीघ्र आएं। चार जून को पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतगणना स्थल पर ही एक अलग कक्ष में की जाएगी।