Courage of Female IPS : महिला IPS जब पूर्व राज्यपाल और पूर्व DGP से घर पर नहीं मिली, बोला कार्यालय आइए!

शहर में चोरी और पेट्रोलिंग नहीं होने की शिकायत लेकर लोगों के साथ गए थे!

1342

Courage of Female IPS : महिला IPS जब पूर्व राज्यपाल और पूर्व DGP से घर पर नहीं मिली, बोला कार्यालय आइए!

Aurangabad (Bihar) : पूर्व सांसद और केरल-नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार और सदर की एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत के बीच जमकर बहस हुई। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। यह वीडियो सोमवार 4 सितंबर का है। निखिल कुमार लोगों की शिकायत लेकर सोमवार को एसडीपीओ के आवास पहुंचे थे। वहां उन्हें इस महिला आईपीएस से मिलने के लिए 40 मिनट इंतजार करना पड़ा। आईपीएस अफसर के बाहर आने पर जब पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने उनसे बात करना चाही, तो उन्होंने दफ्तर आने की बात कही, इसके बाद दोनों में बहस हुई।

सोमवार को पूर्व राज्यपाल और रिटायर्ड आईपीएस निखिल कुमार दानी बिगहा स्थित आवास पर थे। वहां उनसे चोरी और पुलिस की कार्यशैली की शिकायत लेकर स्थानीय लोग उनके मिलने पहुंचे। लोगों की समस्या सुनकर निखिल कुमार ने अपने पीए योगेंद्र बाबू को सदर एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत को फोन लगाने को कहा।

दो बार पूरी रिंग होने के बाद एसडीपीओ ने फोन काट दिया। फिर पूर्व राज्यपाल ने खुद अपने मोबाइल से एसडीपीओ को कॉल किया। उनका भी फोन एसडीपीओ ने काट दिया, इसके बाद गुस्से में पूर्व राज्यपाल पैदल ही फरियादियों के साथ एसडीपीओ के आवास पहुंच गए। वहां उन्हें बताया गया कि मैडम किसी से आवास पर नहीं मिलती, इसलिए कार्यालय जाएं।

आईपीएस के घर के बाहर पूर्व गवर्नर खड़े रहे

पूर्व राज्यपाल के मिलने आने की खबर एसडीपीओ को भिजवाई गई। गार्ड ने बताया कि मैडम स्नान कर रही हैं। यह सुनकर निखिल कुमार आवास के बाहर ही खड़े हो गए। सूचना मिलने पर डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह वहां पहुंचे। अपने आवास पर चलकर बैठने का आग्रह किया, लेकिन पूर्व राज्यपाल नहीं माने। आधे घंटे तक एसडीपीओ आवास के बाहर ही खड़े रहे। काफी देर बाद एसडीपीओ स्वीटी सहरावत आवास से निकलीं, तब निखिल कुमार उनसे मिले।

दोनों के बीच जो बातचीत हुई :

निखिल कुमार : आपके शहर में चोरियां हो रही हैं, आप क्या कार्रवाई कर रही है?

स्वीटी सेहरावत : ठीक है आप ऑफिस में चलिए, वहां बैठककर बात करते हैं। हम आवास पर किसी से नहीं मिलते हैं।

निखिल कुमार : यह सही नहीं है। मैं यही मिलूंगा और पुलिस मैनुअल के अनुसार कोई भी पुलिस अधिकारी आम जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता है।

स्वीटी सेहरावत : हमारे साथ भी कुछ परेशानियां हैं। इसलिए मैं किसी से आवास पर नहीं मिलती। आप भी आईपीएस रह चुके हैं, आप भी हम सबकी समस्या समझते हैं।

निखिल कुमार : दानी बिगहा से रमेश चौक तक पेट्रोलिंग नहीं होती है।

स्वीटी सेहरावत : पेट्रोलिंग होती है। हम इसका डिटेल टाइमिंग के साथ पूरा निकालकर दे देंगे। अभी मैं जो भी बोलूंगी उसे आप नेगेटिव ही लेंगे। हमने अपने स्तर से यदि एक्शन नहीं लिया है, तो आप बोल सकते हैं।

निखिल कुमार : आप घर पर किसी से नहीं मिलती है। आपको सलाह दे रहा हूं कि यह सही नहीं है। आपने हम लोगों को भी इंतजार करवाया है।

स्वीटी सेहरावत : हर एक से मैं घर पर नहीं मिल सकती। उनसे ऑफिस में मिलती हूं।