Court Camp: इटारसी स्टेशन पर कोर्ट कैंप में 183 मामलों में 1.96 लाख रुपए का जुर्माना
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
इटारसी। देश के चौथे सबसे बड़े रेलवे जंक्शन स्टेशन इटारसी में कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया।
रेलवे मजिस्ट्रेट भोपाल अनुराग खरे ने बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, रानी कमलापति और इटारसी आरपीएफ में दर्ज किए गए प्रकरणों में सुनवाई की। इनमें से 183 मामलों में 1 लाख 96 हजार 495 रुपए का जुर्माना किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग खरे के समक्ष आरपीएफ बैतूल ने 47, हरदा ने 05, नर्मदापुरम ने 08, रानी कमलापति ने 14 और इटारसी आरपीएफ ने 109 प्रकरण प्रस्तुत किए। जिनमें जुर्माना की कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि इन सभी प्रकरणों में बिना टिकट यात्रा, विकलांग कोच में अनाधिकृत लोगों द्वारा यात्रा, रेल परिसर और ट्रेन में अशांति फैलाना, अवैध वेंडर, चेन पुलिंग सहित अन्य मामले शामिल हैं।