Raipur MP: महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान देने के आरोप में छत्तीसगढ़ सरकार ने कालीचरण के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है। कालीचरण महाराज को गिरफ्तारी के बाद आज जिला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने कालीचरण को 2 दिन के रिमांड पर भेजा है। मामले में करीब 55 मिनट तक सुनवाई चली।
Also Read: भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में कलेक्टर पर नाराज हुए CM Shivraj
ज्ञात रहे कि रायपुर पुलिस ने आज सुबह कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खजुराहो से गिरफ्तार किया था। इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे इंटर स्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना था। उधर छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि उन्होंने कालीचरण की गिरफ्तारी नियमानुसार की है। इस मामले में दोनों सरकार आमने-सामने आ गई है।