Cow Protection : रायसेन कलेक्टर का आदेश ‘सड़कों पर गाय बैठी मिली तो कार्रवाई!’

पंचायत, नगर पालिका इन्हें सड़क पर न बैठने देने के इंतजाम करें

683

देखिए आदेश की कॉपी

Raisen : कलेक्टर अरविंद दुबे ने रायसेन जिले में वाहन चालकों और गौवंश की सुरक्षा को लेकर बेहद दिलचस्प निर्देश जारी किया है। इसका कारण यह बताया जा रहा कि पिछले दिनों जिले से गुजरने वाले राजमार्ग पर भारी वाहनों से गौवंश मारे गए और वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुए। जिला पंचायत, जनपद पंचायत और नगर पालिका अधिकारियों को यह आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिले में आवागमन के मार्गों पर पालतू पशुओं में मवेशियों को न बैठने देने के संबंध में कहा गया कि यह तथ्य संज्ञान में लाए जा रहे हैं कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित आवागमन के मुख्य मार्गों पर पालतू पशुओं और मवेशियों आदि के बैठने से आवागमन में अत्यधिक असुविधा हो रही है। विशेष तौर पर रात्रि में ये ज्यादा होती है। इसके फलस्वरूप वाहन चालकों के साथ पशु मवेशियों को भी चोट पहुंचती है। हाल ही में सुल्तानपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर इसी प्रकार की एक दुर्घटना हुई जिसमें मवेशियों की मौत हुई है।
जबकि पूर्व में भी 24 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के माध्यम से भी आप सभी को इस संबंध में समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अतः अब आपको निर्देशित किया जाता है कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत यह सुनिश्चित करें कि राष्ट्रीय राजमार्ग को सहित जिले के मुख्य आवागमन के मार्गों पर पालतू पशु मवेशी इत्यादि न बैठे!
इसके लिए हाईवे के किनारे आने वाले ग्रामों में पंचायतों द्वारा किसी कर्मचारी या श्रमिक की ड्यूटी लगाकर पाबंद करें कि हाईवे पर कोई पशु (गोवंश) न बैठे। भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाएं होने पर संबंधित पंचायत सचिव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जनपद पंचायत पर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2022 09 16 at 3.05.37 PM

ऑटो रिक्शा नाले में गिरा
रायसेन में पिछले दिनों हुई बारिश के दिनों में पशुओं के बीच रोड पर बैठने से आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। इससे पशु भी घायल हुए। बुधवार को जिला मुख्यालय के सांची मार्ग पर अमोघ होटल के सामने रोड पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिससे ऑटो चालक गंभीर घायल हो गया। क्रेन की मदद से ऑटो को नाले से बाहर निकाला जा सका।