Crackdown on Public Intoxication : सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले नशेड़ियों के विरुद्ध पुलिस का एक्शन! 

12 नशेड़ियों के विरुद्ध कार्यवाहीं!

483

Crackdown on Public Intoxication : सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले नशेड़ियों के विरुद्ध पुलिस का एक्शन! 

Ratlam : सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थो को बेचने और खरीदने वालों के साथ-साथ उन लोगों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जो इन नशीले पदार्थों का सेवन करने से उसके आदी हो गए हैं और अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहें हैं।

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर के चारों थाना क्षेत्र में कार्यवाहीं करते हुए पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले 12 नशेड़ियों पर कार्यवाहीं करते हुए उन पर केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आरोपी युसुफ (57) पिता मोहम्मद हुसैन निवासी राजीव नगर, नरेन्द्र (40) पिता मानसिंह राजपुत निवासी बजरंग नगर, असलम (48) पिता इलियास कंसारा पठान निवासी अर्जुन नगर, महेश (26) पिता शंकरलाल बामनिया निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, मंगल (21) पिता बद्रीलाल बामनिया निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, जफर (24) उर्फ माचो पिता लियाकत अली निवासी लालगुवाडी मोचीपुरा एवं कालु उर्फ असलम (28) पिता लियाकलअली निवासी वहीदजी की गुवाडी मोचीपुरा को नशीला पदार्थ गांजा पीने वालों पर थाना स्टेशन रोड पर धारा 8/27 का पंजीबद्ध किया। पुलिस ने आरोपियों को धारा 126, 135(2), 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीं कर गिरफ्तार किया।

IMG 20241108 WA0016

*पकड़ाए आरोपी!*  

*1.* युसुफ (57) पिता मोहम्मद हुसैन निवासी राजीवनगर!

*2.* नरेन्द्र 40 पिता मानसिंह राजपुत निवासी बजरंग नगर!

*3.* असलम (48) पिता इलियास कसारा पठान निवासी अर्जुन नगर!

*4.* महेश (26) पिता शंकरलाल बामनिया निवासी होमगार्ड कालोनी

*5.* मंगल (21) पिता बद्रीलाल बामनिया निवासी होमगार्ड कालोनी!

*6.* जफर (24)उर्फ माचो पिता लियाकत अली निवासी लाल गुवाडी मोचीपुरा!

*7.* कालु (28) उर्फ असलम पिता लियाकलअली निवासी वहीदजी की गुवाडी मोचीपुरा!

IMG 20241108 WA0015

दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र डण्डोतिया के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना पर गांजा पीने वाले 3 व्यक्ति जयसिंह (34) पिता कमल सिंह सोलंकी जाति राजपूत निवासी धीरजशाह नगर, प्रेम (19) पिता भंवर मुनिया जाति भील निवासी ईश्वर नगर, ईश्वर (25) पिता पूना निनामा निवासी सागोद रोड को गांजे का सेवन करते हुए पकड़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा गांजे का सेवन करने वाले आरोपी से पूछताछ करने पर उन्होंने गांजा रमेश पिता परसराम सिन्धी निवासी टाटानगर से खरीदना बताया पुलिस द्वारा उसे पकड़ने के लिए तलाश की गई तो वह भाग निकला! औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी महेन्द्रसिंह (22) पिता देवीसिंह सोलंकी निवासी बी-189, जवाहर नगर को पकड़ा जिससे 1 चिलम और गांजे के अवशेष जप्त किए। आरोपी पर अपराध क्रमांक 817/2024 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया। माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में आरोपी अमन (24) पिता रविन्द्र वाघेला जाति सोलंकी निवासी 625 ईश्वर नगर को गांजा पीते पकड़ा जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 583/ 07.11.2024 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।