Creations Made from Waste : शहर के प्रमुख चौराहों पर रातों-रात लगी वेस्ट से बनी हुई कृतियां!

291

Creations Made from Waste : शहर के प्रमुख चौराहों पर रातों-रात लगी वेस्ट से बनी हुई कृतियां!

कहीं स्वच्छता दीदी, बब्बर शेर, घोडा लगाया तो कहीं जिराफ और तितलियां लग गई!

Indore : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शनिवार रात कई चौराहों पर वेस्ट से बनी हुई कलाकृति लगा दी गई। यूरेशिया देश के सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए यह कलाकृतियां लगाई गई है। इस बार इंदौर अपनी सफलता को 8वें वर्ष में दोहराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन आयोजित 41वीं यूरेशियन बैठक 25 नवंबर से 29 नवंबर तक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही है। इस अवसर पर इंदौर नगर निगम द्वारा वेस्ट मैटेरियल से बनाए गए स्ट्रक्चर विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए हैं।

WhatsApp Image 2024 11 24 at 19.19.02

निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर की स्वच्छता की पहचान को दर्शाने वाली सफाई मित्र दीदी का स्ट्रक्चर लाइफ केयर हॉस्पिटल पर लगाया गया है। इसी तरह बडा गणपति चौराहे पर बब्बर शेर और घोड़े के स्ट्रक्चर स्थापित किए गए हैं। स्वच्छता का प्रतीक ‘स्वच्छता मशाल’ भी इन स्ट्रक्चर्स में शामिल है। ये सभी स्ट्रक्चर लगभग 3 टन वजन के हैं और इन्हें स्क्रैप मैटेरियल से तैयार किया गया है।

WhatsApp Image 2024 11 24 at 19.19.02 1

शिवम वर्मा ने बताया कि इसके अलावा टीसीएस चौराहा सुपर कोरिडोर पर जिराफ वजन लगभग 220 किलो लगाया गया है। बीएसएफ के जवान की कृति गांधीनगर चौराहा सुपर कोरिडोर पर लगाई गई है। इसमे एक का वजन करीब 85 किलो है। गांधी नगर चौराहा सुपर कोरिडोर पर तितलियां लगाई है, इनका वजन लगभग 240 किलो है।