Cricket Betting : क्रिकेट का सट्टा पकड़ा, सवा किलो सोने सहित 23 लाख जब्त! 

पॉश कॉलोनी में 10 साल से चल रहा था सट्टे का कारोबार, 9 मोबाइल भी मिले!

654

Cricket Betting : क्रिकेट का सट्टा पकड़ा, सवा किलो सोने सहित 23 लाख जब्त! 

 

Indore : द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में एक घर में क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने छापा मारा तो वहां से सवा किलो सोना और करीब 23 लाख रुपए नकद बरामद हुए। आरोपित विशाल पुत्र प्रकाश मेहता (40)  पिछले 10 साल से पॉश कॉलोनी में सट्टा संचालित कर रहा था, लेकिन किसी को भनक भी नहीं लगने दी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह मोबाइल पर दुबई बात कर रहा था। वहीं इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर ही मौजूद थे। यह इंदौर की सट्टे की सबसे बड़ी कार्रवाई कहीं जा रही है। कार्रवाई एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई। दबिश देने के लिए मौके पर एसीपी नंदनी शर्मा भी पहुंची थी। बताया जा रहा है कि आरोपित सट्टे की आईडी बनाता था। अब तक सैकड़ों आईडी बनाकर लोगों को दे चुका है।

IMG 20231017 WA0015IMG 20231017 WA0015

कई देशों के सट्टा कारोबारियों से आरोपी के संपर्क की बात भी सामने आ रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टा संचालित करता था। आरोपी के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन सहित दर्जनों सिम कार्ड भी जब्त किए है। वह छुपकर रहता और काम करता था। आसपास के किसी भी लोग को पता नहीं था कि यहां सट्टा संचालित हो रहा है।     पॉश कॉलोनी में सट्टा संचालित करने के कारण किसी को उसके ऊपर कभी शक भी नहीं हुआ। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें अन्य साथियों के नाम भी सामने आएंगे। साथ ही मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है। शहर में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार पुलिस की सख्ती के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। घरों में बैठकर आरोपी सालों तक सट्टा का कारोबार करते रहते हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है। वर्तमान में विश्व कप क्रिकेट के मैच चल रहे हैं, जिसका सट्टा चलाया जा रहा है।