Cricket Bookie Arrested : आईपीएल का सट्टा उतार रहें सटोरिए तुषार को पुलिस ने दबोचा, ढाई लाख का हिसाब मिला!

1104

Cricket Bookie Arrested : आईपीएल का सट्टा उतार रहें सटोरिए तुषार को पुलिस ने दबोचा, ढाई लाख का हिसाब मिला!

 

Ratlam : शहर की माणकचौक थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर लोहार रोड़ पर आईपीएल का सट्टा उतारते हुए तुषार (25) पिता अजय मित्तल C 72 निवासी दीनदयाल नगर को पकड़ा, पकड़ाया तुषार अपने एप्पल के मोबाइल पर ZEEE 999 सट्टा आईडी पर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहें मैच का सट्टा उतार रहा था। पुलिस को इसके मोबाइल में ढाई लाख रुपए का हिसाब मिला है, इसके साथ ही पुलिस ने इसका 50 हजार रुपए का मोबाइल भी जप्त किया हैं।

पूछताछ में आरोपी तुषार ने बताया कि उसे सट्टा उतारने के लिए सट्टा एप की आईडी तेजानगर निवासी आधीश वाघमारे ने दी थी पुलिस ने आधीश के घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 4 क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई शिवनाथ सिंह राठौर, दिलीप सिंह रावत, चन्द्रशेखर की भूमिका रहीं।

क्या कहते हैं अधिकारी!

एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में इस तरह की कार्रवाई के लिए अलग से टीम तैयार की गई है और आईपीएल सट्टा करने वालों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जाएगी!

थाना प्रभारी अनुराग यादव!