स्वर्गीय दादा माहुरकर की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ हुआ, पहले दिन हुए 4 मेच हुए!

खेल प्रतियोगिता के आयोजनों से टीम वर्क और आपसी सामंजस्य बढ़ता हैं- रजनीश कुमार

523

स्वर्गीय दादा माहुरकर की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ हुआ, पहले दिन हुए 4 मेच हुए!

Ratlam : वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री स्व.दादा जे.जी माहुरकर की स्मृति में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शहर के रेलवे खेल मैदान पर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, विशेष अतिथि एडीआरएम अशफाक अहमद एवं वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के सहायक महामंत्री बीके. गर्ग रहें। साथ ही सीनियर डीओएम अभिनव जैफ व अजय ठाकुर, सीएमएस श्रीमती सिम्मी गुप्ता, डीएन आलोक श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

मैच का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने बल्लेबाजी कर किया। इस अवसर पर मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी ने अतिथियों का स्वागत किया l

 

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सामंजस्य और भाईचारा बढ़ता हैं और आपसी संबंध प्रगाढ़ होते हैं। जो टीम विजय होती हैं वह बधाई की पात्र हैं और जो टीम हारती हैं उसे खेल से सीख लेकर आगे की तैयारी में जुटना जाना चाहिए, खेल में भाग लेना महत्वपूर्ण हैं। सहायक महामंत्री बी.के गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता हैं।

 

मामले में सहायक मंडल मंत्री व प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया प्रतियोगिता में टोटल 20 टीमें भाग लें रहीं हैं। पहला मैच एस एंड टी और टी एम सी के बीच खेला गया, जिसे एस एंड टी ने 57 रनों से जीत हासिल की। दूसरा मैच टी आर ओ और ऑपरेटिंग के बीच खेला गया जिसे टी आर ओ ने 8 विकेट से जीता। तीसरा मैच आरपीएफ और उज्जैन महाकाल के बीच खेला गया जिसे आरपीएफ ने 1 रन से जीता। चौथा मैच टी.टी 11 और गार्ड 11 के बीच खेला गया, जिसे टी.टी 11 ने 20 रनों से विजय प्राप्त की।

 

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रफीक मंसूरी, मंडल उपाध्यक्ष अतुल राठौर, संयुक्त मंडल मंत्री चैतन्य चौधरी, सहायक मंडल मंत्री महेंद्र सिंह गौतम व योगेश पाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सीडब्ल्यूसी सदस्य गौरव संत, जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, शाखा सचिव गौरव ठाकुर, संजय कुमार, दीपक गुप्ता, रणधीर सिंह गुर्जर शाखा अध्यक्ष आशाराम मीणा, अरविंद शर्मा, बापी चौधरी,मनोज खरे, अशोक टंडन, अमित चौहान, मोहित टॉक पहलवान, कुंदन सोनर, इमरान खान, सुमित गर्ग, चांद खान, विकास राठौड़, शेखर राव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।