Crooks Caught : 25 लाख की फिरौती मामले में एक आरोपी को पंजाब से लाएंगे!

दो बदमाशों को बिहार से पकड़ा, सरगना पहले से पंजाब पुलिस की गिरफ्त में

519

Crooks Caught : 25 लाख की फिरौती मामले में एक आरोपी को पंजाब से लाएंगे!

 

Indore : शिप्रा थाना क्षेत्र के एक होटल संचालक से फोन और व्हाट्सअप मैसेज पर धमकाकर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इनके सरगना का भी पता चला है। लेकिन, उसे पंजाब पुलिस ने पहले ही एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। अब उस आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर इंदौर लाने की तैयारी की जा रही है। तीनों आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ करेगी। उधर, आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल सिम की जांच की जा रही है। ये आरोपी वाट्सएप पर आईडी बनाकर इंटरनेट के जरिए फोन करते थे। बताया जाता है कि इसमें कई पाकिस्तानी नंबर भी हैं। आरोपी खुद को कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया का साथी बताकर वसूली करते थे।

SP (ग्रामीण) एसपी भगवत सिंह बिरदे के मुताबिक शिप्रा के होटल रीजेंटा होटल के मालिक दिनेश वर्मा को मैसेज कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर मोतिहारी बिहार से अमरदीप और उसके मौसेरे भाई राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में प्रिंस सिंह पिता सुरेंद्र सिंह ठाकुर का नाम भी बताया। राहुल ने बताया कि प्रिंस ने राहुल के नाम से सिम लेकर होटल मालिक को कॉल किया था। अजरदीप को 5 हजार रुपए देकर बैंक अकाउंट खुलवाया था।

पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रिंस अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य है। इस गैंग ने रसूखदारों से हफ्ता वसूली और अन्य वारदातों के लिए अनेक बैंक अकाउंट खुलवाए हैं। ये बैंक अकाउंट दिल्ली,मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में खुलवाए गए हैं। पंजाब पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस की मदद से इनमें ज्यादातर खातों को फ्रीज करवा दिया है।