इंग्लैंड की टीम पर हुई करोड़ों की वर्षा 

386

इंग्लैंड की टीम पर हुई करोड़ों की वर्षा 

मेलबोर्न: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्राफी अपने नाम किया। टूर्नामेंट जीतने के साथ इंग्लैंड की टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया गया। यह प्राइज मनी विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा दिया गया।

विश्व विजेता इंग्लैंड के अलावा रनर अप टीम यानी पाकिस्तान को विजेता की आधी राशी यानी 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए। साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों यानी भारत और न्यूजीलैंड को 4-4 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए। साथ ही सुपर-12 में हर मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिले। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमों को 70-70 हजार अमेरिकी डॉलर दिए गए। यही प्राइज मनी का फॉर्मेट पिछले वर्ल्ड कप में (2021 में) भी इस्तेमाल किया गया था।