सरकारी अनाज खरीदी, भंडारण में करोड़ों का गोलमाल, 4 जिलों में FIR, जबलपुर का पूर्व जिला प्रबंधक 2 माह से फरार

396

सरकारी अनाज खरीदी, भंडारण में करोड़ों का गोलमाल, 4 जिलों में FIR, जबलपुर का पूर्व जिला प्रबंधक 2 माह से फरार

 

भोपाल: समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान सहित अन्य अनाजों की खरीदी में मैदानी स्तर पर जमकर गोलमाल हो रहा है। कहीं फर्जी खरीदी तो कहीं, मिलावटी और पानी में भीगे अनाज का भंडारण किया जा रहा है। जबलपुर में तो धान खरीदी में परिवहन में उपयोग किए वाहनों के जो नंबर दिए उसमें मोटर सायकल तक से परिवहन बता दिया गया।

चार जिलों अशोकनगर, दतिया, शाजापुर और जबलपुर में करोड़ों के अनाज खरीदी, भंडारण, परिवहन मेें हुए गोलमाल के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। जबलपुर में फर्जी धान खरीदी के मामले में आरोपी तत्कालीन जिला प्रबंधक दिलीप किरार FIR होंने के बाद दो महीने से फरार चल रहा है और पुलिस भी उसे नहीं ढूंढ पा रही है।

अशोकनगर में गेहूं, चना और मसूर उपार्जन में अनियमितताएं सामने आने के बाद FIR दर्ज कराई गई है। यहां के सेवा सहकारी समिति नादनखेड़ी श्रीराम वेयरहाउस की जांच में पाया गया कि यहां टैग पर किसान कोड अंकित नहीं था और केन्द्र पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिली थी। यहां 3261 क्विंटल स्टैक लग चुका था लेकिन हेंडलिंग चालान नहीं बना था। यहां समिति प्रबंधक द्वारा समय पर आरटूटी नहीं कने, हेंडलिंग चालान समय पर नहीं बनाये जाने और गेहूं में स्टैक न लगाकर ढेर लगाने जैसी अनियमितताओं में आरोपी सेवा सहकारी समिति नादनखेड़ी के समिति प्रबंधक जगदीश कोरकू को निलंबित कर दिया गया है। सेवा सहकारी समिति डोंगर थूबोन में ग्राम बडेरा में उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति की जांच में ग्राम बडेरा में तीन अलग-अलग स्थानों से शासकीय उपार्जन के बारदानों में चार सौ कटटे पाये गए मौके पर दो अन्नदूत वाहन इसके परिवहन का उपयोग करते पाए गए। गोदाम में 3 हजार 277 क्विंटल गेहूं गायब मिला।

इस मामले में समिति प्रबंधक प्रमोद कोली, कप्यूटर आॅपरेटर जयदेव कोली, अन्नदूत वाहन चालक चालीराजयादव, हरिराम यादव, अरविंद लोधी, पवन झा, हामिद अली और ओमकार लोधी के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है।क्रांति स्व सहायता समूह ग्राम करैया बुद्धू द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केन्द्र विकास वेयरहाउस ग्राम शहबाजपुर 204 क्चिवंटल गेहूं मौके पर भंडारित नहीं मिला। क्रांति स्वसहायता समूह की अध्यक्ष कुसुमबाई एवं और सचिव कपूी बाई, केन्द्र प्रभारी भूरेलाल धाकड़ और वेयरहाउस प्रबंधक विकास रघुवंशी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। सेवा सहकारी समिति ईसागढ़ बालाजी वेयर हाउस में निरीक्षण में 26038 क्विंटल गेहूं का सत्यापन किया तो 27.50 किवंटल गेहूं अधिक पाया गया यहां बालाजी वेयरहाउस में 11225 क्विंटल मसूर पाया गया। उपार्जन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण नहीं करने पर वष्ठि कृषि विकास अधिकारी विकासखंड ईसागढ़ को निलंबित किया गया है। मुस्कान वेयरहाउस में कम्प्यूटर आॅपरेटर ने ट्रक चालान जनरेट किया और 600 क्विंटल गेहूं का परिवहन नहीं गया या और न ही गोदाम में जमा किया गया समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति भैंसरवास और परिवहन कर्ता को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

दतिया में 24 केन्द्र प्रभारियों ने 28 लाख मूल्य का 1 हजार 78 क्विंटल गेहूं का गबन किया है। नौ हजार से अधिक किसानों से गेहूं खरीदने के बाद निगम के गोदामों तक नही पहुंचा। खरीदी केन्द्रों ने शासन से डेढ़ करोड़ रुपए कमीशन भी प्राप्त कर लिया है। खाद्य विभाग ने यहां एफआईआर दर्ज कराते हुए गबन किए गेहूं की वसूली शुुुरु की है। 24 सोसायटियों ने 1 हजार78 क्विंटल गेहूं कम जमा कराया है। पंडोखर इमलिया में मिट्टी मिला औ ग्राम परासरी के शांति वेयर हाउस में पठरा खीद केन्द्र में बारिश में भीगा बारह सौ क्विंटल गेहूं जमा करा दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराते हुए संबंधितों से वसूली की जा ही है।

शाजापुर जिले में भी खरीदे गए गेहूं का स्टॉक काफी कम मिला है।आॅनलाईन अनाज ज्यादा दिख रहा है और भौतिक सत्यापन में कम पाया गया है यहां भी एफआईआर कराते हुए दोषियों पर कार्यवाही की जा रही है।

जबलपुर में पहले 32 करोड़ के धान परिवहन में फर्जीवाड़ा मिला था।इस मामले में बारह एफआईआर दर्ज कराई गई थी। तत्कालीन जिला प्रबंधक दिलीप करार दो माह से फरार चल रहा है। हाल ही में यहां अनाज में मिलावट का मामला भी सामने आया है।