हैवानियत की हद पार: डेढ़ साल की मासूम के साथ 25 साल के युवक द्वारा दुष्कर्म! आरोपी गिरफ्तार

बाराती बनकर गांव गए युवक की शर्मनाक करतूत

646
Exploitation of Girl Students

हैवानियत की हद पार: डेढ़ साल की मासूम के साथ 25 साल के युवक द्वारा दुष्कर्म! आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई अंचल के बटकाखापा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार-गुरुवार की रात डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक सिंगोड़ी के पास एक गांव से बारात बटकाखापा के पास एक गांव में गई थी, जिसमें बाराती बनकर छिंदवाड़ा निवासी सिविल लाइन कॉलोनी विकास पिता एमएन…उम्र 25 साल भी शामिल हुआ था। बारात गांव पहुंची और रात करीब 3 बजे जय माला सहित वैवाहिक कार्यक्रम के चलते पूरा गांव उसमें व्यस्त था कि तभी आरोपी विकास ने मौके का फायदा उठाकर पीड़ित बच्ची के घर घुस गया और कमरे में सो रही डेढ़ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की जोर से रोने की आवाज सुनकर छत पर सो रही उसकी नानी नीचे आई और उसी वक्त कमरे से आरोपी को निकलते देखा। बच्ची की नानी जब कमरे में गई तो लहूलुहान बिटिया को देखकर शोर मचाया और तभी ग्रामीणों और परिजनों ने किसी तरह विकास को पकड़कर घर मे कैद किया और जमकर आरोपी के साथ मारपीट की और मासूम बच्ची को इलाज के लिए हर्रई अस्पताल ले गए।

देर रात गांव पहुँची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया है। बच्ची को आगे के इलाज के लिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आरोपी पर पुलिस ने पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।