
Cruelty Free Living : युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज!
उद्यम सहभागी पूजा चोपड़ा के साथ “क्रुएल्टी फ्री लिविंग” के माध्यम से 20 लाख लोगों को हिंसा रहित वस्तुएं उपलब्ध कराई!
जानिए क्या हैं क्रुएल्टी फ्री लिविंग?
New Delhi : देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में की प्रतिष्ठित संस्था लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा उद्योगपति वरुण पोरवाल एवं उनकी UK सहभागी पूजा चोपड़ा का नाम क्रुएलिटी फ्री लिविंग के माध्यम से 20 लाख से अधिक लोगों को हिंसा रहित वस्तुएं जैसे जूते, बेल्ट, पर्स, हैंडबैग ट्रैवल बैग आदि उपलब्ध कराने पर दर्ज किया गया। पोरवाल एवं उनकी सहभागी उद्यमी पूजा चोपड़ा लगभग 8 सालों से अधिक इस उद्देश्य पर कार्य कर रहें हैं जिससे कि हमारे रोजमर्रा जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुओं में किसी भी तरह की पशु हिंसा नहीं हो। वरुण पोरवाल एवं पूजा चोपड़ा के उद्यम फेलिक्स इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऐसी वस्तुओं का निर्माण किया जाता है जिसमें पशु हिंसा नहीं हो एवं आमजन को भी इस बारे में जागरूकता प्रदान की जाती हैं क्योंकि हमारे रोजमर्रा जीवन में ऐसी कई वस्तुएं हैं। जिन्हें हम जानकारी के अभाव में उपयोग में लाकर पशु हिंसा को बढ़ावा दे रहें हैं।

क्रुएलिटी फ्री लिविंग मिशन “नो प्रॉफिट- नो लॉस तर्ज” पर शीघ्र ही मध्यप्रदेश में भी!
वरुण पोरवाल ने मीडियावाला को बताया कि अपने क्रुएलिटी फ्री लिविंग उद्देश्य को जल्द ही मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में अपने उत्पादों की उपलब्धता के जरिए लोगों में जागरूकता पैदा कर उन्हें ऐसी वस्तुओं के उपयोग हेतु प्रेरित करेंगे जिससे कि पशु हिंसा नहीं हो। वस्तुओं का दाम भी “नो प्रॉफिट- नो लॉस” के आधार पर तय किया जाएगा जिससे की वस्तुएं हर वर्ग के व्यक्तियों की पहुंच में उपलब्ध की जा सकें।

30 करोड़ की लागत से देहरादून में देश के पहले अहिंसा उद्यम क्षेत्र का निर्माण!
वरुण पोरवाल ने बताया कि देहरादून में देश के पहले अहिंसा उद्यम क्षेत्र की स्थापना पर भी कार्य कर रहें हैं जिसमें ऐसे उद्योग स्थापित हो जिसमें बनने वाले उत्पादों से किसी भी पशु को हानि नहीं पहुंचे जिसमें प्रमुख तौर फुटवेयर, ट्रैवल एवं कॉस्मेटिक वस्तुएं का पीयू, विगन लेदर, प्राकृतिक फूलों के अर्क आदि का प्रमुखता से उपयोग कर निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत करीब 30 करोड रुपए आएगी एवं इसमें मैं स्वयं एवं सीएसआर के माध्यम से राशि एकत्रित कर इस प्रकल्प को मूर्त रूप दुंगा।पोरवाल को यह सम्मान मिलने पर प्रदेश एवं शहर की कई प्रमुख सामाजिक एवं औद्योगिक संस्थाओं एवं प्रमुख उद्योगपतियों ने हर्ष ज्ञापित किया l
क्या हैं क्रुएल्टी फ्री लिविंग?
क्रुएल्टी फ्री लिविंग एक ऐसी जीवनशैली हैं जिसमें जानवरों के प्रति क्रूरता से बचा जाता है। इसमें जानवरों पर किए जाने वाले परीक्षण, उनकी हत्या या उनके उत्पादों का उपयोग न करना शामिल है। इसका उद्देश्य जानवरों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके साथ दया और सम्मान के साथ व्यवहार करना है।

क्रुएल्टी फ्री लिविंग में शामिल हैं!
– शाकाहारी या वीगन आहार लेना!
– जानवरों पर परीक्षण न करने वाले उत्पादों का उपयोग करना!
– जानवरों के उत्पादों जैसे चमड़ा, ऊन, या रेशम का उपयोग न करना!
– जानवरों के साथ क्रूरता से बचने के लिए पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा करना!
इस जीवनशैली को अपनाकर, हम जानवरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं और एक अधिक दयालु और सहानुभूतिपूर्ण दुनिया बनाने में योगदान करते हैं, 8 वर्ष से निरंतर इन्हीं बातों का अनुसरण करने और वरुण पोरवाल की सहभागी उद्यमी पूजा चोपड़ा जुटे हुए हैं नतीजतन पोरवाल का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ!





