Cryptic Post Viral: मैं लापता होना चाहता हूं… अभिषेक बच्चन का अजीब पोस्ट देख फैंस बेचैन

316

Cryptic Post Viral: मैं लापता होना चाहता हूं… अभिषेक बच्चन का अजीब पोस्ट देख फैंस बेचैन

Abhishek Bachchan Cryptic Post: अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट करते हुए नजर आते हैं।इस बार फिर अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे फैंस चिंता में पड़ गए हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर क्या हुआ? वहीं, एक्टर के लापता होने की बात करने पर कुछ यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

बिग बी की इस आदत से तो अब सभी फैंस वाकिफ हो गए हैं। हालांकि, उनके बाकी फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव नजर आते हैं। कोई भी रूमर्स क्यों ना फैल रही हों, लेकिन बच्चन फैमिली की तरफ से सफाई देते हुए कोई पोस्ट सामने नहीं आता। ऐसे में अब अभिषेक बच्चन का एक ऐसा पोस्ट सामने आया है, जिसे देख फैंस भी चौंक गए हैं। अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर बड़ी अजीब सी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।

Bipasa Basu: की तस्वीरों ने उड़ाए फैंस के होश! क्या वाकई बदल गई बॉलीवुड एक्ट्रेस? 

अभिषेक बच्चन ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

अभिषेक बच्चन ने अब इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है। उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसे दखकर आपको भी उनकी फिक्र होने लगेगी। वो जिस तरह की बातें कर रहे हैं वो नॉर्मल नहीं लग रहा। आपको बता दें, अभिषेक बच्चन ज्यादातर सोशल मीडिया पर बस अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करते हुए नजर आते हैं और पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर ही रखते हैं। इसी बीच अब वो क्रिप्टिक पोस्ट लिख रहे हैं, तो फैंस का ध्यान तो उस पर जाएगा ही। चलिए जानते हैं अभिषेक बच्चन ने क्या लिखा है?

Cryptic Post Viral: I want to disappear... Fans are restless after seeing Abhishek Bachchan's strange post
Cryptic Post Viral: I want to disappear… Fans are restless after seeing Abhishek Bachchan’s strange post

अभिषेक बच्चन बोले ‘सब दे दिया अपनों के लिए’

अभिषेक बच्चन ने एक नोट शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए। अब जरा सा वक्त, बस अपने लिए चाहता हूं।’ इसे शेयर करते हुए जूनियर बच्चन ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सब से ‘मिसिंग’ होना पड़ता है।’ अब अभिषेक बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े कर रहा है। आखिर अभिषेक बच्चन अचानक गायब होने की बातें क्यों कर रहे हैं? फैंस के दिमाग में बस यही सवाल उठ रहा है।

अब उनके इस पोस्ट को देखकर लग रहा है जैसे वो किसी बात से बेहद परेशान हैं और इस वक्त सबसे दूर जाना चाहते हैं। वो परिवार से भी दूर होकर खुद के लिए वक्त निकलना चाहते हैं। इसके अलावा ये भी हो सकता है कि पोस्ट के जरिए अभिषेक बच्चन अपनी किसी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हों। मिसिंग से शायद वो फैंस को कोई हिंट देना चाहते होंगे। अब सच क्या है वो तो बस अभिषेक बच्चन ही जानते हैं।