CS & DGP Met New CM: नए CM से CS और DGP मिले 

1712

CS & DGP Met New CM: नए CM से CS और DGP मिले 

 

भोपाल: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने भोपाल के VIP गेस्ट हाउस में नेताओं के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी पहुंच रहे हैं।

प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा और डीजीपी सुधीर सक्सेना भी VIP गेस्ट हाउस पहुंचे। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नए मुख्यमंत्री से मिले।

collage 282

प्रदेश में अब यह चर्चा है कि ब्यूरोक्रेसी में कौन अधिकारी मोहन यादव के निकट है।

माना जा रहा है कि ब्यूरोक्रेसी में भी काफी बदलाव हो सकते हैं।