CS Gets Extension: मुख्य सचिव वीरा राणा को मिला 6 माह का एक्सटेंशन

597
CS Gets Extension

CS Gets Extension: मुख्य सचिव वीरा राणा को मिला 6 माह का एक्सटेंशन

भोपाल: मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1988 बैच की अधिकारी वीरा राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है।

राणा इसी माह रिटायर होने वाली थी लेकिन अब वे 30 सितंबर 2024 को रिटायर होगी। इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिख सूचित किया गया है।

WhatsApp Image 2024 03 15 at 18.09.14

बता दें कि राणा को विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रभारी मुख्य सचिव बनाया गया था और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें नियमित मुख्यमंत्री बनाया था।

Also Read: Minor IAS Reshuffle in MP: हटाए गए CM के गृह नगर उज्जैन के कमिश्नर डॉ संजय गोयल, 9 IAS अधिकारियों का तबादला 

बताया गया कि मुख्यमंत्री, सीएस राणा द्वारा त्वरित गति और परिणाम देने वाले कार्यों से खुश थे और उन्होंने 6 माह के एक्सटेंशन का प्रस्ताव गत 8 मार्च को ही केंद्र सरकार को भेजा था।