CS On Leave: मुख्य सचिव आज से अवकाश पर, ACS को बनाया प्रभारी CS

825
CS On Leave

CS On Leave: मुख्य सचिव आज से अवकाश पर, ACS को बनाया प्रभारी CS

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (CS) अमिताभ जैन आज से अवकाश पर जा रहे हैं। वे 25 मई से 9 जून तक अवकाश पर रहेंगे। उनकी अवकाश अवधि में अपर मुख्य सचिव (ACS) सुब्रत साहू चीफ सेक्रेटरी (CS) की जिम्मेदारी संभालेंगे।

IMG 20230525 WA0019

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिताभ जैन की बेटी की पांच जून को शादी है। यूपी कैडर के IAS से उनकी बेटी का ब्याह हो रहा है। इस मौके पर 5 जून को राजधानी रायपुर में नौकरशाहों का बड़ा जमावड़ा होगा। UP से कई IAS अधिकारियों के रायपुर पहुंचने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ से भी लगभग सभी संभागों और जिलों के फील्ड में पोस्टेड ब्यूरोक्रेट्स शादी में हिस्सा लेने रायपुर पहुचेंगे।

Dispute Between Centre-Delhi Government: मंत्री पर भारी पड़े IAS अधिकारी