

CS ने घाटी में छुट्टियां मनाने गए कलेक्टर को लगाई फटकार, कहा – लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं!
CS ने घाटी में छुट्टियां मनाने गए कलेक्टर को फटकार लगाई है। मुख्य सचिव ने कहा – लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं और आप घाटी में आनंद कर रहे हैं। यह मामला राजस्थान का है।
यह सब तब हुआ जब मुख्य सचिव बढ़ती गर्मी के बीच राज्य में बिजली और पानी की समस्या को लेकर कलेक्टरों की ऑनलाइन बैठक कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कलेक्टर से उनकी लोकेशन के बारे में पूछा और जब उन्हें बताया गया कि वह जम्मू-कश्मीर में हैं, तो वह भड़क गए।
महत्वपूर्ण पदों पर बैठे नौकरशाहों को लोगों की पीड़ा के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। शायद राजस्थान के करौली के जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने इसे हल्के में लिया। नीलाभ 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं।
माना जा रहा है कि मुख्य सचिव सुधांशु पंत के गुस्से को आमंत्रित करके उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
CS पंत ने उन्हें जम्मू और कश्मीर की घाटी में ठंडी सुख-सुविधाओं का आनंद लेने के लिए अच्छी तरह से डांटा, जबकि उनके जिले के लोग गर्मी से परेशान हैं।
दरअसल, राज्य में बढ़ती गर्मी और पेयजल संकट के चलते भजनलाल सरकार अलर्ट मोड में है, इसलिए मुख्य सचिव भी एक्शन में हैं। लेकिन इस बढ़ते संकट से बेखबर करौली कलेक्टर जिला मुख्यालय पर रहने के बजाय जम्मू-कश्मीर में ठंडी हवा का आनंद लेते पाए गए। दिलचस्प बात यह है कि कलेक्टर ने अपने गृह नगर में जरूरी काम के बहाने छुट्टी ली थी, लेकिन प्राकृतिक सुख-सुविधाओं के लिए घाटी का रुख कर लिया। जब मुख्य सचिव को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने उन पर अपना गुस्सा निकाला।
मुख्य सचिव ने कलेक्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आपके जिले में लोग गर्मी, पानी और बिजली की कमी से परेशान हैं और आप ठंडी वादियों में घूम रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘आपका गैरजिम्मेदाराना रवैया आपकी प्रशासनिक संवेदनशीलता पर असर डालता है।’
मुख्य सचिव की फटकार के बाद माना जा रहा है कि करौली कलेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।