CUET Counseling : डीएवीवी की सीयूईटी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन कल से!

पहले चरण में 17 कोर्सों में एडमिशन दिया जाएगा!

330

CUET Counseling : डीएवीवी की सीयूईटी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन कल से!

Indore : सीयूईटी काउंसलिंग के 27 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संचालित पाठ्यक्रम सीयूईटी काउंसलिंग में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर यूनिवर्सिटी गाइडलाइन बना रही है। पिछली बार हुई गलतियों को दोबारा न दोहराते हुए इस बार काउंसलिंग में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में ही पाठ्यक्रमों की अधिकांश सीटों पर प्रवेश के लिए दस हजार रैंक पाने वाले विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे, साथ ही काउंसलिंग के लिए अपना स्नातक डीएवीवी की 17 पाठ्यक्रम में संचालित 42 इंटीग्रेटेड में और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए विवि ने 3096 सीटों के लिए सीयूईटी यूजी-पीजी की परीक्षा ली थी।

नेशनल टेस्टिग एजेंसी (NGT) ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं। एजेंसी विद्यार्थियों का डाटा तैयार कर विवि को भेजगा। इसके बाद विवि विद्यार्थियों के स्कोर कार्ड के आधार पर मेरिट सूची तैयार करेगा। सूची जारी ने यूजी-पीजी कोर्स की अलग-अलग तैयार होगी मेरिट लिस्ट प्राप्त के बाद विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए पंजीयन करवा सकेंगे।

सीयूईटी समन्वयक डॉ कन्हैया आहूजा ने बताया कि पिछले साल प्रवेश प्रक्रिया में 5 हजार रैंक करने वाले विद्यार्थियों को शामिल करने के कारण विवि को दो से तीन चरणों में काउंसलिंग करना पड़ी, मगर इस बार ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया से जोड़ने पर विचार चल रहा है। यूजी-पीजी कोर्स की अलग-अलग मेरिट सूची में दस हजार रैंक पाने वाले विद्यार्थी पंजीयन कर सकते हैं।