
Cultivation & Smuggling of Marijuana : खजराना पुलिस ने खेत में गांजा उपजाने और तस्करी करने वाले 2 को पकड़ा, 20 किलो गांजा जब्त!
कब्जे से लगभग ₹5 लाख का गांजा और ₹50 हजार की दो पहिया वाहन बरामद की गई!
Indore : शहर की खजराना थाना पुलिस को लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर गोपनीय जानकारी मिल रही थी। इस पर थाना खजराना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने टीम गठित कर तस्करों की तलाश शुरू की। इस कड़ी में पुलिस टीम ने संदेहियों की खजराना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर तलाशा। आरई-2 रोड खजराना पर प्लेटिना टू-व्हीलर वाहन पर 2 संदिग्ध आते दिखे। पुलिस टीम को देखकर उन्होंने घबराकर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा।
उनके पास से 2 बोरे मिले, जिसके बारे में पूछने पर वे आनाकानी कर घबरा गए। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से पकड़े गए बोरों में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।
पकड़े गए आरोपियों मैं एक ने अपना नाम सोमा पिता माना ओसारी (40 साल) निवासी ग्राम गूंदीखेड़ा जाटवाला तहसील बदनावर (जिला धार) बताया, जो अनपढ है और खेती का काम करता है। दूसरा आरोपी प्रेम पिता स्व अमरा खदेड़ा (27 साल) निवासी ग्राम तीखीडेलची तहसील बदनावर (जिला धार) है, जो 5वीं तक पढ़ा है और खेती-मजदूरी का करता है।
उनके पास से 5 लाख मूल्य का मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया, जिसका वजन 20 किलो 300 ग्राम होना पाया गया।
इसके अलावा 50 हजार मूल्य की प्लेटिना टू व्हीलर वाहन जब्त की गई। जब्त की गई कुल सामग्री का मूल्य लगभग 5,50,000 होना पाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि आरोपी गांजे का नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने की नीयत से अपने ही खेत में गांजा उगाता था।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना खजराना में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। अब इस आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उपनिरीक्षक अनिल गौतम, सउनि खेमराज जाटव, पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान आर शुभम सिंह, प्रदीप सूर्यवंशी,अंशु , देवेंद्र एवं विकास शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।





