
Curbs on Love Jihad : प्रदेश में लवजिहाद पर अंकुश लगाने सख्त कानून जरुरी, मात्र-शक्ति रहें सतर्क: बोली विधायक मालिनी गौड़!
Ratlam : प्रदेश में लवजिहाद के प्रकरण बढ़ते जा रहें हैं इसे देखते हुए मध्य प्रदेश में अन्य प्रदेशों की तरह सख्त कानून बनाना वक्त की दरकार हैं यह बात इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने कही वह 10 सितंबर बुधवार को रतलाम पहुंची थी उन्होंने लवजिहाद पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश की मातृशक्ति से आव्हान किया कि कभी भी अन्य धर्म के युवकों के प्रलोभन में, प्रेमजाल में फंसकर अपनी दहलीज को नहीं उलांघे नहीं तो परिवार, समाज की बदनामी के साथ-साथ स्वयं का जीवन भी बर्बाद होते देखें जा रहें हैं।इसलिए मैं सभी मातृशक्ति और उनके परिजनों और विशेष रूप से युवतियों से कहना चाहुंगी की इस बात पर सख्ती से पालन करें और अपने जीवन को बर्बाद होने से बचाएं।

विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह जी गोड के रतलाम पहुंचने पर उनका अभिनंदन समाजसेवी तथा सनातन धर्म महासभा अध्यक्ष अशोक सोनी, समाजसेवी गोविन्द काकानी, भाजपा नेता प्रवीण सोनी, वरिष्ठ पत्रकार राजू केलवा, समाजसेवी नंदकिशोर सोनी (खत्री), युवा समाजसेवी आशीष (खत्री), श्रीमती शिल्पा सोनी (खत्री), इंदौर मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी (खत्री) एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। अंत में सनातन धर्म महासभा अध्यक्ष अशोक सोनी ने मालिनी गौड़ का धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया!
देखिए वीडियो क्या कह रही हैं विधायक मालिनी गौड़!





