Customer protection : ग्राहक सुरक्षा योजना : पेट्रोल भरवाने के साथ ही हेलमेट पाकर खिले चेहरें ग्राहकों के!

920

Customer protection : ग्राहक सुरक्षा योजना : पेट्रोल भरवाने के साथ ही हेलमेट पाकर खिले चेहरें ग्राहकों के!

 

Ratlam : शहर के प्रसिद्ध पेट्रोल पंप मेसर्स साक्षी फ्यूल्स पर ग्राहक सुरक्षा योजना चल रही हैं, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन एक हेलमेट

3 सौ रुपए से अधिक पेट्रोल भरवाने वाले ग्राहकों को कुपन दिया जाता हैं, जिसका प्रतिदिन अतिथियों के माध्यम से ड्रा खोला जाता हैं। जिन ग्राहकों के नाम ड्रा खोला जाता हैं उन्हें हेलमेट प्रदान किया जाता हैं।

 

यह इनामी योजना 26 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक चल रही हैं, जिसके अंतर्गत 12 जनवरी शुक्रवार को 10 एवं 11 जनवरी के ग्राहकों को दिए इनामी कूपन में से मुख्य अतिथि विष्णु बैरागी वरिष्ठ बीमा अभिकर्ता एवं समीक्षक द्वारा ड्रा निकाला गया, जिसमें कूपन नंबर 10883 एवं 10991 श्रीमति नेहा बोहरा एवं कमल पांचाल के नाम निकला, जिन्हें काल कर बुलाया गया और अतिथियों के हाथों हेलमेट प्रदान किया गया।

IMG 20240113 WA0039

इस अवसर पर कमल, ओमप्रकाश शर्मा, रमेश पाल, रतन वारे, दीपक जाट राकेश जोशी, सुरेश पाटीदार लक्ष्मी कुवंर, वर्षा, कविता तवंर आदि उपस्थित रहें! साक्षी पेट्रोल पंप की और से जयंत बोहरा, प्रमोद बोहरा, मैनेजर मुर्तुजा आरिफ, ओमप्रकाश शर्मा आदि द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

IMG 20240113 WA0041

शहर के साक्षी पेट्रोल पंप की एक विशेष खासियत हैं कि यहां पर इधन भरने के लिए महिला पेट्रोल कर्मी कार्यरत हैं।