उज्जैन देव दर्शन के लिए आए इलाहाबाद के श्रद्धालुओं की कार शिप्रा नदी में गिरी

सभी यात्री सुरक्षित,कुत्ते के पिल्ले को बचाने में हुआ था हादसा

458

उज्जैन देव दर्शन के लिए आए इलाहाबाद के श्रद्धालुओं की कार शिप्रा नदी में गिरी

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन । उज्जैन के महाकाल सहित अन्य मंदिरों के लिए देव दर्शन को आए इलाहाबाद के श्रद्धालुओं की कार शुक्रवार शाम शिप्रा नदी में जा गिरी। समय रहते ये सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर के समीप छोटे ब्रिज से एक कार कुत्ते के एक पिल्ले को बचाने के चक्कर में शिप्रा नदी में गिर गई।जैसे ही वहाँ खड़े युवकों ने देखा हिम्मत दिखाते हुए तुरंत नदी में छलांग लगा दी और कार सवार चार लोगो को बचा लिया। बताया गया की प्रयागराज निवासी तीन भक्त देव दर्शन के लिए इंदौर से टेक्सी लेकर उज्जैन आए थे।

पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एमपी 09 सीएस 3652 भैरवगढ़ क्षेत्र से मंगलनाथ मंदिर की ओर आ रही थी, तभी छोटे पुल पर कुत्ते का एक बच्चा आ गया। जिसे बचाने के कारण कार अनियंत्रित होकर गिरी है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच गई ।

चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि वहाँ खड़े युवकों ने तत्परता व साहस दिखाते हुए आधी डूबी हुई कार का गेट खोलकर उसमें सवार दो महिलाएवं दो पुरुषों को रेस्क्यू कर चारों यात्रियों को बचा लिया गया और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
मामले मे थाना चिमनगंज मंडी पुलिस जांच कर रही है। इस घटना में सभी यात्रियों को सामान्य चोट आई है।