Cyber Crime : डिजिटल लाइफ में साइबर अपराधों से भी बचें!

एडिशनल डीसीपी ने भावी डॉक्टर्स को बचाव के टिप्स दिए!

308

Cyber Crime : डिजिटल लाइफ में साइबर अपराधों से भी बचें!

Indore : पुलिस ने साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस मकसद से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में साइबर जागरूकता की क्लास ली।

सायबर अवेयरनेस के तहत इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने अपनी 178वीं कार्यशाला में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे करीब 750 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीके बताए।

उन्होंने पुलिस के पास आने वाले साइबर क्राइम की शिकायतों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के साइबर और फाइनेंशियल फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। सभी भावी डॉक्टर्स से कहा कि जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सावधानी और ध्यान रख बीमारियों से बचाव करते है, उसी प्रकार सावधानी और जागरूकता रख हम अपनी डिजिटल लाइफ में साइबर अपराधों से बचाव कर सकते हैं।

डिजिटल ऑनलाइन लेन-देन, सोशल मीडिया आदि का उपयोग करने के समय पूर्ण सावधानी रखें और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर न करें। इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस, सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की इन महत्वपूर्ण सावधानियां को जाना।