Cyber Crime : पासवर्ड सेट करने के झांसे में खाते से रुपए निकाले!

बकाया बिजली बिल के नाम पर 35 हजार की धोखाधड़ी!

535

Cyber Crime : पासवर्ड सेट करने के झांसे में खाते से रुपए निकाले!

Indore : शहर में साइबर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इसी कड़ी में शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक और शख्स साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ, जिसे यूपीआई खाते में पासवर्ड सेट करने के नाम पर धोखेबाजों ने उसके खाते से 72 हजार रुपए निकाल लिए। इसी तरह बकाया बिजली बिल भरने के नाम पर डराकर 35 हजार की धोखाधड़ी हुई।

एरोड्रम पुलिस के अनुसार शेखर पिता मोहनलाल जैन निवासी अंबिकापुरी कॉलोनी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है कि वह अपने पेटीएम खाते में यूपीआई पासवर्ड सेट कर रहे थे। पासवर्ड सेट नहीं होने पर उन्होंने कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ कर उस पर संपर्क किया। जहां से कुछ लोगों ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड कर पासवर्ड सेट करने की सलाह दी।

शेखर ने जब कॉल सेंटर के नंबर पर मिली जानकारी के अनुसार काम किया तो वैसे ही उनके खाते से करीब 72 हजार रुपए एक अनजान खाते में ट्रांसफर हो गए। पीड़ित नहीं समझ पाया कि उसका मोबाइल हैक कर आरोपियों ने उसके खाते से बड़ी रकम निकाल ली है। उक्त घटना से आहत पीड़ित शख्स ने इंदौर के एरोड्रम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात मोबाइल नंबर और खाताधारक के खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

 

बिजली बिल के नाम पर धोखा

बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को बकाया बिजली बिल भरने के नाम पर डरा कर 35 हजार की धोखाधड़ी को अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने अंजाम दिया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, बाणगंगा थाना क्षेत्र के जितेंद्र सिंह तोमर पिता राय सिंह तोमर निवासी शिव कृपा प्रीमियम पार्क द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसके साथ अज्ञात मोबाइल धारक धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।

पुलिस के मुताबिक एक अज्ञात नंबर से पीड़ित को फोन आया और उन्हें बताया गया कि उनका बिजली बिल बकाया है नहीं भरने की सूरत में उनकी बिजली कट जाएगी। इस पर से पीड़ित को बातों में उलझा कर अज्ञात आरोपी द्वारा उनसे एक अनजान इंडेक्स नाम का एप डाउनलोड कराया गया। जिस पर पहले 10 का ट्रांजेक्शन करवाया गया और उसके बाद साइबर धोखेबाज द्वारा पीड़ित के खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।