Cyber Fraud : 100 दिन में ठगी की 112 शिकायतें दर्ज, झांसा देकर ₹51 लाख से ज्यादा की ठगी!

161

Cyber Fraud : 100 दिन में ठगी की 112 शिकायतें दर्ज, झांसा देकर ₹51 लाख से ज्यादा की ठगी!

कम्प्यूटर पर जिसने भी कोई जरूरी नम्बर सर्च किया, उसका किसी ठग से ही संपर्क हुआ!

Indore : पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग ठगों के निशाने पर आ रहे हैं। क्राइम ब्रांच को जनवरी से अब तक करीब 110 दिन में आनलाइन ठगी की 112 शिकायतें मिली। इनमें ठगों ने लोगों से 51 लाख 17 हजार रुपए ठग लिए। शिकायतों के बाद पुलिस ने ठगों के अकाउंट फ्रिज कराते हुए 30% से अधिक राशि आवेदकों को रिफंड कराई।

शिकायतकर्ता विजय (परिवर्तित नाम) ने गूगल पर सर्च कर के हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए जिससे संपर्क किया, वो ठग निकला। ठग ने फ्रेंचाइजी का एडवांस पेमेंट के रूप में 2 लाख 36 हजार रुपए ले लिए। दूसरे आवेदक मोहन (परिवर्तित नाम) ने एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए गूगल पर सर्च किया तो उनका भी ठग से संपर्क हुआ। ठग ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम से एपीके सॉफ्टवेयर फाइल डाउनलोड कराया। इसके बाद आवेदक का मोबाइल रिमोटली एक्सेस करते हुए 94,000 हजार रुपए ऑनलाइन ठग लिए।

आवेदिका मेघा (परिवर्तित नाम) ने मेशू ऐप से शॉपिंग की गई थी। इसमें उसको प्रोडक्ट रिटर्न करने के लिए गूगल पर मेशू कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करने पर ठग से संपर्क हुआ। फिर ठग ने यूपीआई से 34,000 निकाल लिए।
आवेदक राजेश (परिवर्तित नाम) ने अयोध्या में बिरला धर्मशाला की वेबसाइट से रूम बुक करने गूगल पर होटल का नंबर सर्च किया। ठग ने बुकिंग के नाम पर 34 हजार 200 रुपए एडवांस पेमेंट ले लिया। आवेदक राकेश (परिवर्तित नाम) का यूको बैंक का लोन डिपार्टमेंट का सर्विस नंबर लेते समय ठग से सम्पर्क हुआ। लोन की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 52,036 रुपए ऑनलाइन प्राप्त कर लिए।