Cyber Fraud: 4 Lacs Rs Missing From Bank Account साइबर ठगी: 4 लाख रुपए बैंक खाते से गायब

साइबर ठगी: 4 लाख रुपए बैंक खाते से गायब

4262
Cyber Fraud

Cyber Fraud: 4 Lacs Rs Missing From Bank Account साइबर ठगी: 4 लाख रुपए बैंक खाते से गायब

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: साइबर ठगो ने अपने नित नए प्रयोगों से आमजन की मेहनत की गाढ़ी कमाई को लूटने के कई तरीके इजाद कर लिए है।
आज पलसूद निवासी फरियादी ताहा पिता मुर्तजा जाना के बैंक खाते से साइबर ठग ने करीब ₹4 लाख रुपए उड़ा(Cyber Fraud )लिए।

download 1 11

एसडीओपी पी एस बघेल ने बताया की फरियादी को ठगी(Cyber Fraud ) करने वाले व्यक्ति द्वारा फोन लगाकर 3 से 4 दिनों से क्रेडिट कार्ड लेने हेतु प्रलोभन दिया जाकर जानकारी मांगी जा रही थी जिसके अंतर्गत फरियादी ताहा पिता मुर्तुजा ने समस्त जानकारी देते हुए उसकी बताई भी लिंक पर उसके अनुसार क्लिक करते हुए ओटीपी पेस्ट किया एवं उसे समस्त जानकारी देता रहा।

Cyber Fraud

यह घटनाक्रम लगभग 3 से 4 दिन से चल रहा था लेकिन आज फरियादी ताहा पिता मुर्तुजा निवासी पलसूद द्वारा अपना खाता चेक करने पर करीब ₹ 4 लाख अपने खाते से गायब होना पाए जिसकी शिकायत करने हेतु फरियादी आज पुलिस थाने पहुंचा। उसने उसे भेजे गए लिंक व OTP के मेसेज दिखाते हुए अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामलें को साइबर सेल को जानकारी देते हुए जांच की जा रही है।

1600x960 797244 cyber fraud bank account money stealing lvkd

Shops will open 24 hours : इंदौर में अब खाने-पीने की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी

पी एस बघेल (एसडीओपी)