Cyber Fraud Cases : डिजिटल अरेस्ट मामले में 11 लाख रुपए फरियादी के खाते में लौटाने के आदेश!

129

Cyber Fraud Cases : डिजिटल अरेस्ट मामले में 11 लाख रुपए फरियादी के खाते में लौटाने के आदेश!

Ratlam : शहर के दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत घटित डिजिटल अरेस्ट सायबर ठगी के मामले में सायबर सेल द्वारा सूचना के उपरांत की गई त्वरित कार्यवाही से फरियादी से ठगी गई राशि में से 11 लाख रुपए सायबर फ्रॉडस्टर्स के अकाउंट में फ्रिज करवाए गए थे।

न्यायालय द्वारा गुरुवार को उक्त राशि फरियादी के खाते में लौटाने के आदेश जारी किए गए हैं। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आगे भी लोगों से ठगी गई राशि जिन खाते में गई है उनकी जांच की जा रही हैं। प्रकरण में पुलिस द्वारा अभी तक विभिन्न राज्यों से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं व अन्य आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई हैं!