Cyber Fraud Caught: पुलिस की तत्परता से बड़े कारोबारी से ठगे 1.83 लाख रुपए वापस, अलवर राजस्थान का अपराधी जेल में!

483

Cyber Fraud Caught: पुलिस की तत्परता से बड़े कारोबारी से ठगे 1.83 लाख रुपए वापस, अलवर राजस्थान का अपराधी जेल में!

भोपाल: भोपाल पुलिस की तत्परता से भोपाल में श्री गोल्डन सिटी में रहने वाले एक बड़े कारोबारी को साइबर फ्रॉड के माध्यम से ठगे गए 1.83 लाख रुपए वापस मिल गए हैं। इस मामले में अलवर राजस्थान से पकड़ाया अपराधी अब न्यायालय के आदेश पर जेल की हवा खा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठग ने इस कारोबारी को फोन कर खुद को CRPF का अफसर बता कर फर्नीचर और कार बेचने के नाम पर एक लाख 83000 रूपए ठग लिए गए थे लेकिन पुलिस की तत्परता से ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 1 लाख 83000 रूपए भी बरामद भी कर लिए गए हैं।

बताया गया है कि श्री गोल्डन सिटी में रहने वाले बड़े कारोबारी रमेश शिवानी मंडीदीप में इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस करते हैं। उन्हें साइबर जाल में फंसाने के लिए ठग ने रिटायर्ड डीएसपी नरेंद्र सिंह राठौर का हवाला देते हुए एक नंबर से कॉल करते हुए यह कहा कि वह भोपाल एयरपोर्ट में CRPF का अफसर हैं। प्रमोशन पर तबादला हो जाने से तत्काल अपना कीमती घरेलू सामान बेचना चाहते हैं, जिसमें फर्नीचर और कार आदि शामिल है। ठग ने बिजनेसमैन को फर्नीचर कार सहित अन्य सामान वीडियो कॉलिंग करके दिखाया भी और उसका अलग-अलग सौदा तय हुआ। कारोबारी में चार अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से उसके खाते में 183000 रूपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब फिर वह और समान दिखाने लगा तो कारोबारी को शक हुआ और उन्होंने रिटायर्ड डीएसपी नरेंद्र सिंह राठौड़ को सीधा फोन किया। राठौर ने स्पष्ट किया कि उनका यह नंबर तो कब से हैक हो गया है और वह इस संबंध में शिकायत भी कर चुके हैं। रिटायर्ड डीएसपी राठौर से बात करने के बाद शिवानी को लग गया कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं तो उन्होंने तत्काल पुलिस थाने में FIR दर्ज की।

शिकायत में बताया कि ठग ने सीआईएसएफ के अधिकारी के नाम पर फोन पर यह बात की कि भोपाल एयरपोर्ट में पदस्थ हूं और प्रमोशन पर ट्रांसफर पर जा रहा हूं। घरेलू सामान बेचना है। ठग ने शिवानी के अच्छे परिचित मंडीदीप में पदस्थ रिटायर्ड डीएसपी नरेंद्र सिंह राठौड़ का संदर्भ देते हुए कहा कि उन्होंने आपका नंबर दिया है। क्योंकि राठौर का संदर्भ था, इसलिए वे उस जालसाजी में फंस गए लेकिन लगातार सामान बेचने की बात करने पर उन्हें शक हुआ तब शिवानी ने सीधे राठौर को फोन किया तब असलियत उजागर हुई। शिवानी ने तत्काल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, साइबर एक्सपर्ट की सेवाएं लेते हुए यह खोज निकाला की यह कॉल अलवर राजस्थान से आ रहे थे। अलवर पुलिस के सहयोग से भोपाल पुलिस ने अलवर राजस्थान निवासी 21 वर्षीय अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से ₹1 लाख 83000 बरामद भी कर लिए हैं। न्यायालय ने उक्त राशि रमेश शिवानी को वापस करने के आदेश कर दिए है। इसी बीच रिमांड पर लेने के बाद पकड़ाया अपराधी अब न्यायालय के आदेश पर जेल की हवा खा रहा है।

इस प्रकार पुलिस की तत्परता से शिवानी बड़ी ठगी से बच गए।

कारोबारी रमेश शिवानी का मामला ठगी का एक बड़ा उदाहरण है। इस तरह की ठगी आए दिन आजकल होती रहती है। इसलिए ऐसे किसी भी प्रकार के कॉल आने पर सजग और सतर्क रहने की जरूरत है।

पुलिस को धन्यवाद देते हुए रमेश शिवानी ने सभी से आग्रह किया है कि साइबर फ्रॉड से बचे। कोई भी ऐसा कॉल आने पर सतर्क रहे।