Cyber Fraud: परिचित बनकर सायबर ठगी- सरगना दाहोद से गिरफ्तार,MP और राजस्थान में 43 व्यक्तियों से ठगी 6 लाख से ज्यादा राशि 

514
Cyber Fraud

Cyber Fraud: परिचित बनकर सायबर ठगी- सरगना दाहोद से गिरफ्तार,MP और राजस्थान में 43 व्यक्तियों से ठगी 6 लाख से ज्यादा राशि 

 

आलीराजपुर: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले में परिचित बनकर सायबर ठगी करने वाले सरगना को पुलिस ने दाहोद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर सायबर पोर्टल पर मध्यप्रदेश व राजस्थान सहित कुल 43 शिकायते दर्ज है, जिसमें फ्रॉड की गई कुल राशि लगभग 6,30,580/- (छः लाख तीस हजार पाच सौ अस्सी रूपये) है ।

 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि फरियादी निलेश राठौड़ निवासी अलीराजपुर द्वारा एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आया था, कि मैं आपकी दुकान के पास भगतजी हार्डवेयर के यहा से केशव बोल रहा हुँ तथा मुझे मेरे फोन-पे या गुगल-पे पर रूपये ट्रासफर कर दो और आप मेरी दुकान से जाकर नगद रूपये ले लो । मैं केशव को जानता हूं इसलिये मेंने उनसे कहा कि फोन-पे या गुगल-पे पर रूपये ट्रासफर नही हो पायेंगे तो मेने उनसे उनका खाता न. मांगा जिसमे मेंने 20,000/- रूपये ट्रासफर कर दिये । उसके बाद तुरंत ही उसी मो. न. से कॉल आया एवं 10,000/- रूपये ओर ट्रांसफर करने का बोला गया, जिस पर मुझे शंका हुई तो मैं पहले 20,000/- रूपये नगद लेने के लिये भगतजी की दुकान पर गया तो दुकान बंद मिली । उसके बाद मेरे द्वारा भगतजी के मो. न. पर कॉल किया तो भगतजी ने बताया की मेने आपसे कोई पैसे ट्रांसफर नही कराये है । तब मुझे पता चला की मेरे साथ सायबर फ्रॉड हुआ है । बाद शिकायत पत्र को जांच हेतु सायबर सेल अलीराजपुर को सौंपा गया।

जांच पर से थाना अलीराजपुर पर अप.क्र. 415/2024 धारा 318(4),319(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन व एसडीओपी अलीराजुपर श्री अश्वनी कुमार के नेतृत्व मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम द्वारा आरोपी को तकनीकी सहायता से घेरा बंदी कर दाहोद (गुजरात) से ह्युन्डई एक्सेंट कम्पनी की कार सहीत गिरफ्तार किया गया । आरोपी को थाना अलीराजपुर ला कर पुछताछ करते सायबर घटना घटीत करना स्वीकार किया गया और इस प्रकार की सायबर घटना मध्यप्रदेश व राजस्थान सहीत कई जिलो में करना स्वीकार किया गया है

गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः-

आरोपी आदित्य पिता विमल मेहता निवासी किशनगढ, जिला अजमेर, राजस्थान ।

आपराधिक विवरणः-

(1) थाना कोतवाली अलीराजपुर पर अप.क्र. 415/2024 धारा 318(4),319(2) बीएनएस ।

(2) थाना आजादनगर अलीराजपुर पर अप. क्र. 357/2024 धारा 318(4),319(2) बीएनएस ।

(3) सायबर पोर्टल पर दर्ज शिकायत कि सूची इस प्रकार हैः-

क्रमांक राज्य जिला Ack no. फ्रॉड राशि

1 MADHYA PRADESH GWALIOR 32103240007798 12000

2 MADHYA PRADESH JABALPUR 32103240008852 25000

3 MADHYA PRADESH JABALPUR 32103240008855 5000

4 MADHYA PRADESH INDORE 32102240006786 5000

5 MADHYA PRADESH INDORE 22106240013283 8000

6 MADHYA PRADESH DEWAS 22104240006810 10000

7 MADHYA PRADESH DEWAS 22104240006852 5000

8 MADHYA PRADESH DEWAS 32104240011434 5000

9 MADHYA PRADESH JABALPUR 32103240008852 5000

10 MADHYA PRADESH JABALPUR 32103240008855 5000

11 MADHYA PRADESH SEHORE 32104240010527 5000

12 MADHYA PRADESH DEWAS 32104240011470 5000

13 MADHYA PRADESH INDORE RURAL 32105240013518 10000

14 MADHYA PRADESH JABALPUR 22107240016657 60000

15 MADHYA PRADESH ALIRAJPUR 32107240021751 20000

16 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037240 50000

17 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037525 30000

18 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037480 20000

19 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037478 20000

20 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037500 20000

21 RAJASTHAN JHALAWAR 32701240003634 25000

22 RAJASTHAN JHALAWAR 32701240003651 25000

23 RAJASTHAN JHALAWAR 22701240002379 8000

24 RAJASTHAN SAWAI MADHOPUR 32701240002183 30000

25 RAJASTHAN SAWAI MADHOPUR 32701240002184 30000

26 RAJASTHAN TONK 22701240001567 3500

27 RAJASTHAN BARAN 22701240001935 2000

28 RAJASTHAN BARAN 22701240001948 30000

29 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037658 5000

30 RAJASTHAN KOTA 32712230061968 8000

31 RAJASTHAN KOTA 32712230061973

32 RAJASTHAN KOTA 32712230061978 8000

33 RAJASTHAN KOTA 32712230061212

34 RAJASTHAN KOTA 32712230061209 2500

35 RAJASTHAN KOTA 32712230061202 4500

36 RAJASTHAN GANGAPUR 32701240002257 10000

37 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037240

38 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037480

39 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037500

40 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037525

41 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037240

42 RAJASTHAN BANSWARA 32707240037478

43 MADHYA PRADESH ALIRAJPUR 32707240056894

 

जप्त सामग्रीः-

घटना मे प्रयुक्त 03 मोबाईल फोन, सीमकार्ड 02 , बेंक पासबुक-04, एटीएम कार्ड-04 व एक ह्युन्डई एक्सेंट कम्पनी की कार जप्त की गयी । आरोपी के खाते मे शेष राशी 5000/- को होल्ड लगवाया गया । आरोपी के मोबाइल नम्बर व खाता नम्बर पर सायबर पोर्टल पर मध्यप्रदेश व राजस्थान सहित कुल 42 शिकायते दर्ज है, जिसमे फ्रॉड कि गई कुल राशि लगभग 6,30,580/- (छः लाख तीस हजार पाच सौ अस्सी रूपये) है ।

गिरफ्तारकर्ता टीमः-

1. शिवराम तरोले (थाना प्रभारी अलीराजपुर)

2. उनि0 रविन्द्र डांगी (थाना अलीराजपुर)

3. सउनि0 मनिष कुमार(चौकी प्रभारी सेजावाड़ा)

4. आर0 406 जितेन्द्र(चौकी सेजावाड़ा)

5. प्रआर0 06 दिलीप चौहान (सायबर सेल अलीराजपुर )

6. आर0 42 राहुल तोमर (सायबर सेल अलीराजपुर )

7. आर0 105 प्रमोद (सायबर सेल अलीराजपुर)

 

*सायबर अपराध से बचॉव हेतु –*

 

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व्दारा आम जन को बताया है कि सायबर फ्रँड होने पर तत्काल उपर दिये गये सायबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 या 7587616701 या Dial-100 पर काँल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी जिले वासियों से की है ।

Ministry of Home affairs Cyber Crime हेल्‍पलाईन नम्‍बर-1930

URL ID- https://cybercrime.gov.in