
Cyber Fraud: साइबर सेल इंदौर ने 1.39 करोड़ की ठगी करने वाले UP के गिरोह का किया पर्दाफाश, ठगी में एलएलबी,साइबर लॉ एवं सिविल इंजीनियरिंग के छात्र भी शामिल
इंदौर: Cyber Fraud: साइबर सेल इंदौर द्वारा 1.39 करोड़ की ठगी करने वाले उप्र के गिरोह का पर्दाफाश किया है। ठगी में एलएल.बी,साइबर लॉ एवं सिविल इंजीनियरिंग के छात्र भी शामिल बताए गए हैं।
स्टेट साइबर सेल इंदौर जोनल ऑफिस के एसपी सब्यसाची सराफ ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि फेसबुक आइडी पर स्टॉक ट्रेडिंग के विज्ञापन की लिंक देखकर आवेदक ट्रेडिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा। आवेदक ग्रासिम इंडस्टरीज मुंबई का रिटायर्ड जनरल मैनेजर एवं निवासी इंदौर हैं ।
गिरोह के व्हाट्सएप ग्रुप में आवेदक को 490 प्रतिशत प्रोफिट का झांसा दिया था।
व्हाट्सएप ग्रुप पर इंस्टीट्यूशनल स्टॉक, ओटीसी ट्रेड (ओव्हर द काउण्टर) आईपीओ ट्रैडिंग तथा ब्लाक ट्रेडिंग के नाम पर आवेदक को झांसा दिया था।

झांसे में आकर आवेदक ने किये एक महिने में 1,39,60,451/- ट्रांसफर कर दिए।
ठगी करने वाला गिरोह टेलीग्राम पर, चाइनीज ग्रुपों से जुडा था। अपना कमीशन अपने पास में रखकर चाइनीज लोगों के क्रिप्टो अकाउण्ट में ट्रांसफर कर देते है।
आरोपी गणों द्वारा महाराष्ट्र के बंधन बैंक के खाता धारक विजय शंकर द्विवेदी निवासी पुणे के खाते में आवेदक के धोखाधडी के रूपये ट्रांसफर करवाकर उसको एटीएम से विड्रोल कर अपना कमीशन अपने पास में रखकर, चाइनीज लोगों को उनका कमीशन यूएसडीटी /क्रिप्टो में कन्वर्ट कर ट्रांसफर कर दिया था।
साइबर सेल के एसपी ने बताया कि उक्त पुणे के खाता धारक को इंदौर साइबर सेल द्वारा पकडकर पूछताछ करने पर पता चला कि खाता धारक ने गिरफ्तार 08 आरोपी गणों को प्रतिदिन के ट्रांजेक्शन के 10000/-रूपये के कमीशन के लालच में आकर अपने बैंक खाते की चेकबुक, एवं एटीम गिरफ्तार आरोपी गण को सौंप दिए थे।
*ऐसे आये अपराधी गिरफ्त मेंः-*
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एक टीम निरीक्षक अंजू पटेल, सउनि रामप्रकाश बाजपेई, आर0 81 रमेश भिडे की टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सबसे पहले पुणे के आरोपी बंधन बैंक ब्रांच के खाता धारक विजय शंकर द्विवेदी की तलाश करने पर पता चला कि खाता धारक विजय शंकर गोमती नगर लखनऊ में रहता है। पुलिस टीम द्वारा खाता धारक पर शिकंजा कसने पर टीम को पता चला कि उत्तर प्रदेश के उक्त 8 आरोपी गणो के विरूध्द थाना सायबर क्राइम पुलिस स्टेशन लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ) में अपराध पंजीबध्द होकर जिला कारागार लखनऊ में न्यायिक अभिरक्षा में निरूध्द है। तब मध्य प्रदेश की इंदौर साइबर सेल टीम द्वारा प्रोडक्शन वारण्ट के आधार पर, लखनऊ से आरोपीगण की गिरफ्तारी कर, सशस्त्र बल सुरक्षा में लाकर, माननीय न्यायालय इन्दौर में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ करने पर आरोपी गण-
1. दीवाकर विक्रमसिंह जो बी0सी0ए0 की पढाई कर रहा है।
2. विनोद कुमार जो कि बी0बी0ए0 की पढाई कर रहा है।
3. कृष शुक्ला जो कि बी0एस0सी0 की पढाई करने के बाद एल0एल0बी0 की पढाई कर रहा है।
4. मोहम्मद शाद जो कि बी0टेक सिविल इंजीनियर की पढाई की है।
5. सक्षम तिवारी जो कि सी0एस0 की पढाई कर रहा है।
6. सत्यम तिवारी जो कि सायबर लॉ में पी0जी0 डिप्लोमा कर रहा है।
7. लईक अहमद जो कि सिविल डिप्लोमा की पढाई बीच में छोडकर कंट्रक्शन्स का काम करता है।
8. मनीष जायसवाल जो कि कक्षा 12वी तक की पढाई की है, के द्वारा बताया गया है, एवं अपराध से संबंधित पूछताछ करने पर आरोपी गणों द्वारा सीधे- साधे जरूरत मंद लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उन खातों की डिटेल्स व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर कर टेलीग्राम ग्रुपों के माध्यम से जुडे चायनीज लोगों को सायबर फ्रॉड के रूपये उन खातों में डलवाने तथा उन खातों से चेक या एटीएम से विड्रोल कर अपना कमीशन अपने पास में रखकर चायनीज लोगों के द्वारा बताये गये वॉलेटों में उनका कमीशन यूएसडीटी / क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते थे।
*दर्ज अपराध का विवरण:-*
आवेदक की शिकायत पर से राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 318(4), 319(2), 61(2), 111(4)(7) बी0एन0एस0 एवं 66डी आइटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी गणों का विवरण:-
1. खाता धारक विजय शंकर द्विवेदी पिता कामता प्रसाद बिहारीलाल द्विवेदी उम्र- 51 साल पता- सर्वे नो/50/06/1, ताओजी नगर वडगॉव शेरी बिहाइंड सिध्द टेंपल पुण्य नगरी सोसायटी जवल पुणे महाराष्ट्र स्थायी पता- ग्राम कुसमी पुरेबल्लू तहसील जगतपुर जिला रायबरेली उ0प्र0 वर्तमान पता- विनायक खण्ड 01 ई-1, 612 गोमती नगर लखनऊ
2. सत्यम तिवारी पिता श्री भूपेन्द्र नाथ तिवारी उम्र- 21 साल निवासी- ग्राम सोहावा पोस्ट जैतीखेडा, थाना मोहनलालगंज लखनऊ उ0प्र0
3. सक्षम तिवारी पिता संदीप कुमार तिवारी उम्र- 21 साल निवासी- खालीशाहट टोला नियर पिली कोठी रायबरेली थाना किला बाजार उ0प्र0
4. मोहम्मद शाद पिता अब्दुल कारी उम्र- 31 साल निवासी- म0नं0 ए0एन0 25 लौताबाग, पैसार आजाद नगर थाना कोतवाली जिला बाराबंकी उ0प्र0
5. मनीष जायसवाल पिता रमेश चन्द्र जायसवाल उम्र- 40 साल निवासी- म0नं0 594के/120 इब्राहिमपुर रोड नीलमथा बाजार थाना केन्ट लखनऊ उ0प्र0
6. कृष शुक्ला पिता रत्नाकर शुक्ला उम्र- 25 साल निवासी- 1/215 सेक्टर जे0 जानकी पुरम कुर्सी रोड थाना गौडम्बा लखनऊ उ0प्र0
7. विनोद कुमार पिता जगतराम जायसवाल उम्र- 25 साल निवासी- ग्राम पोस्ट करदा नियर प्रायमरी स्कूल थाना वजीरगंज जिला गौंडा उ0प्र0 हालमुकाम किराये से – 1/611, वास्तुखण्ड गौमती नगर लखनऊ उ0प्र0
8. लईक अहमद पिता अजीज अहमद उम्र- 32 साल निवासी- मोहल्ला जवाहर नगर मनकापुर थाना मनकापुर जिला गौंडा वर्तमान पता- फुलबाग कॉलोनी (नियाज अहमद के मकान में) थाना गुडम्बा जानकी पुरम कुर्सी रोड गुडम्बा पूर्वी लखनऊ उ0प्र0
9. दीवाकर विक्रमसिंह पिता भीमसिंह उम्र- 21 साल निवासी- ग्राम पोस्ट बेम्हारी दुबौलिया थाना दुबौलिया प्रायमेरी स्कूल के पास जिला बस्ती उ0प्र0
*सराहनीय भूमिका:* पुलिस अधीक्षक साइबर सेल इंदौर एवं उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में, निरीक्षक अंजू पटेल, सउनि रामप्रकाश बाजपेई, आर0 रमेश भिडे, आर0 गजेन्द्रसिंह राठौर
विवेचना में सहयोग:-निरीक्षक आनन्द वसुनिया, सरिता सिंह, उनि0 आशीष जैन, अम्बाराम बारूड, प्र0आर0 विक्रान्त तिवारी, आर0 नितिन सिसौदिया, अंकुश सिंगौर, मोहित तोमर, लक्ष्मी नारायण सोलंकी (प्रथम वाहिनी विसबल इन्दौर), नमन शर्मा, एवं डी0आर0पी0 लाइन इन्दौर से प्राप्त बल में उप निरीक्षक प्रेमसिंह टेंगोर, उप निरीक्षक पन्नालाल प्र0आर0 1138 अतुल शर्मा, प्रआर0 3837 अनिल झा, आर0 810 पुरूषोत्तम, आर0 51 रामलखन, 1293 आनन्द, 4434 संजीव, 4442 सुनिल, 4449 अतुलित, 4686, शैलेन्द्र, 4589, अजय, 4510 विकास, 4569 विजय, 4573 शेरसिंह।




