1600 से ज्यादा प्रकरणों में 71 करोड़ से ज्यादा की सायबर ठगी,विधायक श्री सिसोदिया ने विधानसभा में उठाया प्रश्न

अब 3 माह में सायबर एक्सपर्ट की नियुक्ति करेगी सरक

513

1600 से ज्यादा प्रकरणों में 71 करोड़ से ज्यादा की सायबर ठगी,विधायक श्री सिसोदिया ने विधानसभा में उठाया प्रश्न

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

भोपाल/मंदसौर। बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर लगातार विषय सदन में उठाने वाले मंदसौर के वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में एक बार फिर अपनी बात मुखर रूप से प्रस्तुत की। तथ्यों एवं आंकड़ों के साथ विधायक श्री सिसोदिया ने सरकार का इस ज्वलंत मुद्दे पर संज्ञान कराया। सदन में प्रश्न का जवाब देते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधायक श्री सिसोदिया को अवगत करवाया की सरकार 3 माह में इस विषय को लेकर एक्सपर्ट की नियुक्ति करेगी।

विधायक श्री सिसौदिया ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार ने साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को लेकर 10 लाख 71 हजार 994 लोगों को जागरूक किया, इसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद करता हूं। साथ ही महत्वपूर्ण विषय यह है कि जनवरी 2018 से 17 फरवरी 2023 तक 60 थाना क्षेत्रों में कुल 1643 साइबर क्राइम ठगी के प्रकरण दर्ज हुए। जिनमें 71 करोड़ सात लाख 17 हजार 498 रुपए की ठगी हुई। इनमें से अधिकतर प्रकरण 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 के बीच दर्ज हुए, जो कोविड-19 का समय था। इस दौरान 29 करोड़ 1 लाख 60 हजार 800 रुपए की ठगी हुई।

विधायक श्री सिसौदिया ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि विभाग से प्राप्त जवाब में बताया गया है कि साइबर एक्सपर्ट की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। मैं यह जानना चाहूंगा कि कब तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। साथ ही मैं यह भी जानना चाहूंगा कि यह ठगी किस तरह रुकेगी और साइबर अपराध किस तरह कम होंगे।

सदन में विधायक श्री सिसोदिया के प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। विधायक श्री सिसोदिया समय-समय पर इस विषय पर संज्ञान कराते हैं। सरकार 3 माह में साइबर एक्सपर्ट की नियुक्ति कर देगी।
सदन में प्रस्तुत जवाब पर विधायक श्री सिसोदिया ने गृह मंत्री डॉ मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया।