Cyclone Asani: देखें वीडियो- आंध्र प्रदेश में समुद्र से निकला रहस्यमयी ‘सुनहरा रथ’

3262

 एसआई ने कहा, “हो सकता है कि यह किसी दूसरे देश से आया हो। हमने इंटेलिजेंस और उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है।”

कहा जाता है कि समुद्र जो ले जाता है लहरें वापस ले आती है। समुद्र और लहरों के बीच सदियों से चले आ रहे इस खेल  का नजारा उस वक्त लोगों के लिए आश्चर्य में गया जब अचानक तूफ़ान आसानी के बाद समुद्र में लहरों के साथ एक सुनहरा रथ निकल कर बाहर आया।

मंगलवार शाम को आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली में समुद्री तट के पास मौजूद लोग उस वक्त हैरान रह गये, जब उन्होंने अचानक समुद्र में सोने के रंग के एक रथ को ‘प्रकट’ होते हुए देखा। समुद्र में बिल्कुल सोने की तरह दिखने वाला ये रथ किनारे की तरफ बढ़ता आ रहा था और जैसे ही लोगों ने इस रहस्यमयी रथ को देखा, उसे रस्सियों से बांधकर किनारे पर ले आए।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में समुद्र किनारे पर मौजूद लोग रथ को पानी से खींचकर किनारे पर लाते देखे जा सकते हैं। नौपाड़ा (श्रीकाकुलम जिले) के सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की सूचना खुफिया विभाग को दे दी गई है। एसआई ने कहा, “हो सकता है कि यह किसी दूसरे देश से आया हो। हमने इंटेलिजेंस और उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है।”

सुन्नापल्ली के लोगों के लिए ये रहस्यमयी रथ कौतूलव का विषय है और सैकड़ों की संख्या में लोग समुद्र से निकले इस रथ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संताबोम्मली के तहसीलदार जे चलमैय्या ने अनुमान लगाया है कि, यह रथ किसी और देश से नहीं आया होगा, बल्कि उन्होंने कहा कि, ‘हमें संदेह है कि रथ का इस्तेमाल भारतीय तट पर कहीं किसी फिल्म की शूटिंग के लिए किया गया होगा और उच्च ज्वार की गतिविधि ने इसे श्रीकाकुलम तट पर पहुंचा दिया होगा।”