Cylinder Blast: कई गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने से घर में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी

1422

Cylinder Blast: कई गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने से घर में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ा हादसा होने के खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है। जानकारी के मुताबिक अवैध गैस रिफिलिंग की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि 26 से अधिक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए।

इसकी जानकारी तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी। वहीं कोतवाली थाना पुलिस मौके पर मौजूद है। मिली सूचना के मुताबिक गनीमत है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। इस भयानक विस्फोट के बाद से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। लोग दशहत में आ गए हैं।

सिलेंडर में लगातार हो रहे धमाके के कारण लोग दहशत में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि कई लोग अपने घरों में ताले लगाकर मौके से निकल गए गए हैं। सिलेंडर में हुए धमाके के कारण करीब चार से पांच घरों में आग की लपट पहुंच गई है। मौके पर एंबुलेंस को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि गैस एजेंसी का गोदाम रहवासी मोहल्ले के एक घर में बनाया गया था।