DA To Pensioners: सरकार ने पेंशन पर मंहगाई राहत के आदेश जारी किए

2181

DA To Pensioners: सरकार ने पेंशन पर मंहगाई राहत के आदेश जारी किए

भोपाल: राज्य सरकार के वित्त विभाग ने आज प्रदेश के पेंशनरों को पेंशन पर मंहगाई राहत के आदेश जारी कर दिए। ये आदेश छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनरों के आदेश जारी करने के पंद्रह दिवस विलंब से जारी किये गये।

प्रदेश के पेंशनर्स जो सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं उन्हें 5%मंहगाई राहत बढ़ाई है जो बढ़कर 33%हो जावेगी,जो पेंशनर्स छटवें वेतनमान में पेंशन पा रहे हैं उन्हें 12%मंहगाई राहत बढ़ाई है जो बढ़कर 201% हो जावेगी।

IMG 20221130 WA0066 IMG 20221130 WA0065

IMG 20221130 WA0066

यह मंहगाई राहत 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी मंहगाई राहत देय होगी। यह मंहगाई राहत का भुगतान अक्टूबर माह की पेंशन ( अक्टूबर भुगतान नवंबर) से देय होगी।

मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने बताया कि आज स्वीकृत डीए के बावजूद प्रदेश के पेंशनर्स सेवारत कर्मचारियों से एक प्रतिशत और केंद्रीय पेंशनरों से पांच प्रतिशत पीछे है। सरकार का यह रवैया पेंशनर्स को वित्तीय एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।