21 साल से फरार है डकैत गुड्डा, CM तक पहुंचा मामला

पुलिस से भी दो बार हो चुकी है मुठभेड़, 60000 का इनाम है घोषित

1015

21 साल से फरार है डकैत गुड्डा, CM तक पहुंचा मामला

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस डकैत गुड्डा का सफाया करने के निर्देश मुरैना एसपी को दिए हैं, वह पिछले 21 साल से हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है। हालांकि इस साल दो बार उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई, लेकिन दोनों ही बार उसकी किस्मत ने साथ दिया और पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। अब एक बार फिर उसकी तलाश मुरैना और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज कर दी गई है। वहीं राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस से भी इसे लेकर प्रदेश की पुलिस संपर्क में है। इस पर 60 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

मुरैना जिले के पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गुड्डा गुर्जर ने वर्ष 2001 में हत्या की थी। इस मामले में वह अब तक फरार है। इसके बाद उसने दूसरी वारदात 2005 में की। इस वारदात के बाद वह लगातार सक्रिय रहा। वर्ष 2015 से लेकर अब तक वह लूट की करीब पांच वारदात कर चुका है। उस पर दो दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हो चुके हैं। इस साल उसकी पुलिस से मुठभेड़ भी हुई, लेकिन वह भागने में सफल हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली थी।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इसकी वैसे तो कोई गैंग नहीं हैं, लेकिन अधिकांश वारदातों में यह स्थानीय चार-पांच युवाओं को जोड़कर वारदात को अंजाम देता है। इसके पास हथियारों की भी बड़ी खैप नहीं हैं, वह देसी पिस्टल, 315, 375 बोर के हथियारों से हमला करता है।

सीएम तक पहुंचा मामला
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक गुड्डा का मामला पहुंचा था। गुड्डा ने चांचौल गांव खाली कराने की धमकी दी है। गुड्डा ने गांव वालों को यह धमकी दी कि वे या तो उसे जमीन दे देंगे या गांव छोड़कर कहीं ओर बसने के लिए चले जाएं। इसी गांव में गुड्डा के रिश्तेदारों ने वन विभाग की भी जमीन पर कब्जा कर लिया है। यह जानकारी सीएम तक पहुंची तो उन्होंने एसपी मुरैना को गुड्डा डकैत का सफाया करने के निर्देश दिए।