Karam Dam Worship : संकट टालने के लिए दो सुहागन महिलाओं ने डैम की पूजा की, सुहाग सामग्री अर्पित

जब पूजा हो रही थी मंत्री और विभाग के अधिकारियों ने प्रार्थना की

2029

बांध स्थल से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : धार जिले के कारम नदी पर बन रहे डैम में हुए लीकेज के सुधार में कोई स्थिति न देखकर अब प्रशासन और शासन दूसरे उपाय करने में भी कोताही नहीं बरत रहा!

किसी ने सलाह दी कि दो सुहागन महिलाओं से डैम की पूजा करवाओ तो शायद डैम का लीकेज बंद हो जाए और जनहानि की आशंका भी टल जाए!

WhatsApp Image 2022 08 13 at 6.47.39 PM

आज यह उपाय भी किया गया। पीथमपुर की SDM रोशनी पाटीदार और पत्रकार रेणु अग्रवाल ने पूरे विधि विधान से डैम की पूजा की। सुहाग का जोड़ा और सुहाग की सामग्री जिसमें चूड़ी, कुमकुम और अन्य सामग्री थी, डैम में SDM के हाथों अर्पित करवाई गई।

जिस समय ये सब पूजा-पाठ चल रहा था जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और विभाग के सभी अधिकारी हाथ जोड़कर खड़े रहे। सभी ने प्रार्थना की कि डैम पर आया संकट टल जाए और कोई हानि न हो!